अब आप चैटजीपीटी से फ्री में अनलिमिटेड चेट कर सकेंगे, इमेज बना सकेंगे और अपलोड भी कर सकेंगे। क्योंकि, ओपनएआई ने भारत में 'चैटजीपीटी गो' का सब्सक्रिप्शन प्लान एक साल के लिए फ्री कर दिया है। ये ऑफर 4 नवंबर 2025 से भारतीय यूजर्स के लिए एक्टिव होगा। चैटजीपीटी गो ओपनएआई का मिड-लेवल प्रीमियम प्लान है। कंपनी का कहना है कि भारत उसका दूसरा सबसे बड़ा और सबसे तेज बढ़ने वाला मार्केट है। कंपनी ने गूगल और पर्प्लेक्सिटी के फ्री प्लान के जवाब में आज (28 अक्टूबर) नए प्लान का ऐलान किया है। गूगल ने अपने AI प्रो मेंबरशिप (₹19,500 सालाना) को स्टूडेंट्स के लिए एक साल फ्री किया है। वहीं, पर्प्लेक्सिटी ने भी एयरटेल के साथ मिलकर अपना प्रीमियम प्लान फ्री देना शुरू किया है। अल्टमेन ने कहा- भारत AI में सबसे तेज बढ़ने वाला मार्केट ओपनएआई के VP और चैटजीपीटी हेड निक टरले ने कहा, 'भारत में चैटजीपीटी गो लॉन्च करने के बाद से यूजर्स की क्रिएटिविटी देखकर मजा आ रहा है। हमारे पहले DevDay एक्सचेंज इवेंट से पहले, हम इसे एक साल फ्री कर रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग एडवांस्ड AI का फायदा उठा सकें।' CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा, 'भारत न सिर्फ हमारा दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है, बल्कि सबसे तेज बढ़ने वाला भी।' आइए, चैटजीपीटी के नए प्लान की पूरी डिटेल समझते हैं... 1. चैटजीपीटी गो क्या है और इसमें क्या-क्या मिलेगा? जवाब: चैटजीपीटी गो ओपनएआई का एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, जो चैटजीपीटी का एडवांस्ड वर्जन है। नॉर्मल फ्री वर्जन में तो मैसेज लिमिट कम होती है, इमेज जेनरेट करने की संख्या सीमित रहती है और पर्सनलाइज्ड चैट्स में मेमोरी भी छोटी होती है, लेकिन गो वर्जन में सब कुछ सुपरचार्ज्ड है। 2. अभी क्या कीमत और कितने का फायदा होगा? जवाब: वर्तमान में ये सब्सक्रिप्शन भारत में 399 रुपए प्रति महीने का है, लेकिन 4 नवंबर से ये एक साल के लिए फ्री हो जाएगा। यानी 4,788 रुपए का फायदा। ये ऑफर मौजूदा गो सब्सक्राइबर्स के लिए भी लागू होगा। मतलब अगर आप पहले से पे कर रहे हैं, तो वो अमाउंट रिफंड या क्रेडिट मिल सकता है। 3. कैसे साइन अप करें? 4. ओपनएआई का ये कदम क्यों? चैटजीपीटी गो लॉन्च होने के बाद से भारत में पेड सब्सक्रिप्शंस दोगुने से ज्यादा हो गए हैं। ये फ्री ऑफर यूजर्स को ज्यादा एंगेज करने और मेट्रो सिटीज के बाहर AI को पहुंचाने के लिए है। कंपनी का 'इंडिया-फर्स्ट' अप्रोच और इंडिया AI मिशन से मैच करता है। निक टरले ने कहा, 'हम उत्साहित हैं कि यूजर्स इन टूल्स से क्या-क्या बनाएंगे, सीखेंगे और अचीव करेंगे।' 5. यूजर्स को क्या फायदा? क्यों है ये गेम-चेंजर? ओपनएआई का कहना है कि ये ऑफर भारत को AI डेमोक्रेटाइज करने की दिशा में बड़ा कदम है। पहले से ही भारत चैटजीपीटी का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है और ये ऑफर इसे और तेजी से बढ़ाएगा।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nQOUBV2
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nQOUBV2