वीवो V60e स्मार्टफोन 7 अक्टूबर को लॉन्च होगा:इसमें 200MP कैमरा, डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्टेड डिस्प्ले; शुरुआती कीमत ₹28,000

चाइनीज टेक कंपनी वीवो बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन वीवो V60e 5G लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन 7 अक्टूबर को लॉन्च होगा। वीवो के एक टीजर के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 50 MP का AI पावर्ड सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं, कुछ लीक रिपोर्ट के मुताबिक वीवो V60e में तीन स्टोरेज और दो कलर ऑप्शन- इलाइट पर्पल और नोबल गोल्ड मिलेंगे। वहीं, डिस्प्ले में डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा। भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹28,749 हो सकती है। वीवो V60e: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन वीवो V60e: रैम-स्टोरेज और एक्सपेक्टेड प्राइस यहां हम वीवो V60e स्मार्टफोन के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे रहे हैं... ------------------ कंपनी ने हाल ही में V-सीरीज से V60 लॉन्च किया है। इसके भी स्पेसिफिकेशन देख लीजिए...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DTgk3Jy

Post a Comment

Previous Post Next Post