अब वॉट्सएप से आप लोगों से अलग-अलग भाषाओं में बात कर सकेंगे, क्योंकि मेटा ने इंस्टेंट मैसेजिंग एप में रियल-टाइम मैसेज ट्रांसलेशन फीचर रोलआउट कर दिया है। इस फीचर से पर्सनल चैट, ग्रुप या चैनल अपडेट्स में आने वाले मैसेज को तुरंत अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकेंगे। कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। शुरुआत में यह सुविधा एंड्रॉइड यूजर्स के लिए 6 भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, स्पेनिश, पुर्तगाली, रूसी और अरबी में अवेलेबल है। वहीं iOS यूजर्स 19 भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकेंगे। एंड्रॉयड यूजर्स पूरी चैट थ्रेड के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन ऑन कर सकते हैं। इससे उस चैट में आने वाले सारे मैसेज अपने आप ट्रांसलेट हो जाएंगे। भारत जैसे मल्टीलिंगुअल देश में ये फीचर गेम-चेंजर साबित हो सकता है, जहां हिंदी, तमिल, तेलुगु जैसी रीजनल लैंग्वेजेस बेली जाती हैं। कैसे इस्तेमाल करें यूजर की प्राइवेसी सेफ रहेगी वॉट्सएप ने साफ किया है कि सारे ट्रांसलेशन आपके फोन पर ही होंगे। कंपनी यूजर्स का कोई डेटा नहीं देखेगी और न ही उसे कहीं स्टोर करेगी। ये तरीका उनकी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नीति के मुताबिक है, ताकि यूजर्स बेफिक्र होकर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकें। मेटा का कहना है कि यूजर्स के पर्सनल चैट्स सिक्योर रहेंगे। वॉट्सएप में अब स्टेटस के साथ दिखेंगे विज्ञापन वॉट्सएप ने हाल ही में 'अपडेट्स' टैब को अपडेट किया। इससे एप में अब आपको विज्ञापन भी दिखाई देते हैं। यानी जिस तरह इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ स्टोरीज देखने के बाद विज्ञापन नजर आते हैं, वैसे ही यूजर को वॉट्सएप पर कुछ स्टेटस अपडेट्स देखने के बाद विज्ञापन नजर आते हैं। कंपनी ने इस टैब में आने वाले 3 नए फीचर्स- चैनल सब्सक्रिप्शन, प्रमोटेड चैनल और स्टेटस में विज्ञापन की जानकारी दी है। क्या-क्या नया है?
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cPBKTrl
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cPBKTrl