आईफोन 17 सीरीज में इस बार 18MP सेल्फी कैमरा:नए फोन से ₹13 हजार सस्ता मिल रहा आईफोन-16; जानें कौन सा फोन खरीदना बेहतर

एपल ने आईफोन-17 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस बार कंपनी ने प्लस वेरिएंट की जगह एपल का अब तक का सबसे पतला फोन आईफोन एयर लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपए है, जो 1,59,900 रुपए तक जाती है। आईफोन-17 सीरीज में पहली बार 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और वेपर कूलिंग चैंबर भी दिया गया है। इसके अलावा 17 सीरीज में 12MP की जगह 18MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस सीरीज में बेस वैरिएंट आईफोन 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपए है। भारत में यह 19 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएंगे। आईफोन-17 और आईफोन-16 की कीमत में 13 हजार रुपए का अंतर है। जानें आईफोन-17 और 16 सीरीज में कौन सा फोन खरीदना बेहतर... आईफोन 17 मॉडल में 16 से बेहतर कैमरा, लेकिन कीमत ज्यादा एपल के 'ऑव ड्रॉपिंग' इवेंट में वॉच और एयरपॉड्स भी लॉन्च किए गए... ये खबर भी पढ़ें... सबसे पतला आईफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹1.20 लाख: आईफोन-17 सीरीज में 4 फोन पेश, हार्ट रेट बताने वाला पहला एयरपॉड भी लॉन्च एपल ने अपने सालाना इवेंट 'ऑव ड्रॉपिंग' में अपना सबसे पतला आईफोन लॉन्च किया। आईफोन एयर 5.6mm पतला है। इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपए है। इवेंट में आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स भी लॉन्च किया गया है। प्रो वैरिएंट में अब तक की सबसे बड़ी आईफोन बैटरी मिलेगी। 17 सीरीज की शुरुआती कीमत 82,900 रुपए है। पूरी खबर पढ़ें...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cChjHSo

Post a Comment

Previous Post Next Post