टेक कंपनी रियलमी इंडिया ने आज (20 अगस्त) भारतीय बाजार में 5G स्मार्टफोन सीरीज रियलमी P4 लॉन्च कर दी है। इसमें कंपनी ने दो स्मार्टफोन रियलमी P4 और रियलमी P4 प्रो को पेश किया है। दोनों फोन 7000mAh Battery के साथ लाए गए हैं, इनमें 50MP कैमरा और 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 4D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। दोनों स्मार्टफोन को तीन-तीन वैरिएंट में पेश किया गया है। रियलमी P4 की शुरुआती कीमत 18,499 रुपए है। इसकी सेल 25 अगस्त से शुरू होगी और 2,500 रुपए का बैंक ऑफर और 1,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलाकर फोन पर 3,500 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, रियलमी P4 प्रो की शुरुआती कीमत ₹24,999 रखी गई है। इस फोन की सेल 27 अगस्त से शुरू होगी। इसमें कंपनी फोन पर 5000 रुपए का डिस्काउंट देगी, जिसमें 3000 रुपए का बैंक ऑफर और 2,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर शामिल है। दोनों फोन के वैरिएंट वाइस प्राइस नीचे देख सकते हैं।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eIC7tjd
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eIC7tjd