इनफिनिक्स GT 30 5G+ गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च:गेम खेलने के लिए शोल्डर ट्रिगर वाला सबसे सस्ता फोन, 64MP का AI कैमरा

टेक कंपनी इनफिनिक्स ने आज (8 अगस्त) भारतीय बाजार में नया गेमिंग स्मार्टफोन इनफिनिक्स GT 30 5G+ लॉन्च कर दिया है। ये इनफिनिक्स GT 30 प्रो का छोटा वर्जन है। फोन में सबसे खास शोल्डर ट्रिगर दिए गए हैं। ये ट्रिगर मोबाइल गेमिंग का शौक रखने वाले यूजर्स के लिए किसी गेमिंग कंसोल या जॉयस्टिक वाला अहसास दिलाते हैं। इसके अलावा इसमें 64 मैगापिक्सल का कैमरा AI कैमरा मिलता है। कंपनी ने फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसकी कीमत 19,499 रुपए से शुरू होती है। यह इंडियन मार्केट में शोल्डर ट्रिगर वाला पहला और सबसे सस्ता स्मार्ट फोन है। फोन की सेल 11 अगस्त से शुरू होगी, जिसे पल्स ग्रीन, ब्लैड वाइट और साइबर ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। ICICI बैंक कार्ड के जरिए इस पर 1500 रुपए की छूट भी पाई जा सकेगी।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/P5TE2Ie

Post a Comment

Previous Post Next Post