ई-स्कूटर खराब सड़क और गड्ढा आने से पहले सतर्क करेगा:​​​​​​​एथर का पॉटहोल अलर्ट फीचर रोलआउट, स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर रेडक्स का कॉन्सेप्ट भी रिवील

अब एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर खराब सड़क या गड्ढा आने से पहले राइडर को अलर्ट करेंगे, साथ ही किसी भी चीज से टकराने से पहले भी अलर्ट मिलेगा। इसके अलावा अब आप इलेक्ट्रिक स्कूटर को बोलकर इंस्ट्रक्शन भी दे सकेंगे। एथर एनर्जी ने आज (30 अगस्त) बेंगलुरू में हुए 'एथर कम्युनिटी डे 2025' इवेंट में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का एथरस्टैक 7.0 वर्जन पेश किया। इसमें पॉटहोल अलर्ट, क्रैश अलर्ट और इनफाईनाइट क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर शामिल किए गए हैं। इवेंट में कंपनी ने अपना पहला स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर रेडक्स, नया ईवी टू-व्हीलर प्लेटफॉर्म EL01, अपडेटेड रिज्टा और नेक्स्ट जनरेशन फास्ट चार्जिंग सेटअप भी पेश किया। एथरस्टैक 7.0 पॉटहोल अलर्ट सिस्टम यह एथरस्टैक 7.0 सॉफ्टवेयर और डेटा एनालिटिक्स पर बेस्ड एक स्मार्ट फीचर है। यह राइडर को खराब सड़कों और गड्ढों से बचाने में मदद करता है। यह फीचर राइडर की सुरक्षा बढ़ाता है और स्कूटर को गड्ढों से होने वाले नुकसान से बचाता है। यह सिस्टम अभी चुनिंदा शहरों में अवेलेबल है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6og3pJT

Post a Comment

Previous Post Next Post