टीवीएस मोटर ने आज (28 अगस्त) अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑर्बिटर लॉन्च कर दिया है। भारत में ये कंपनी का तीसरा ई-स्कूटर है। कंपनी का दावा है नया स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 158km (IDC रेंज) चलेगा। टीवीएस ने बैटरी पैक या मोटर के आकार का खुलासा नहीं किया है। इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 99,900 रुपए रखी गई है। टीवीएस ऑर्बिटर की बुकिंग ऑनलाइन शुरू कर दी गई है और इसे 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसका मुकाबला एथर रिज्टा से रहेगा। टीवीएस ने इस स्कूटर में क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड फंक्शन और रिवर्स पार्किंग असिस्ट जैसे कई फीचर्स दिए हैं। USB चार्जिंग, OTA अपडेट और स्मार्टफोन एप्लीकेशन स्टैंडर्ड अवेलेबल हैं।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Y82W6tT
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Y82W6tT