ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 भारत में लॉन्च:कैफे रेसर बाइक में 27.02kmpl का माइलेज, कीमत ₹2.74 लाख

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में कैफे रेसर बाइक ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 लॉन्च कर दी है। इसे भारत में बजाज-ट्रायम्फ पार्टनरशिप के तहत तैयार किया गया है। ये ट्रायम्फ स्पीड 400 के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2,74,137 रुपए रखी गई है। नई कैफे रेसर बाइक स्पीड 400 से 24 हजार रुपए महंगी है। कैफे रेसर पोजिशनिंग के कारण भारत में थ्रक्सटन 400 का कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है। स्टाइलिंग और डिजाइन के मामले में इसका सबसे करीबी विकल्प रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.26 से 3.52 लाख रुपए के बीच है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dEoBlZu

Post a Comment

Previous Post Next Post