महिंद्रा का फ्रीडम एनयू इवेंट आज:4 नई SUV कारों के कॉन्सेप्ट मॉडल रिवील करेगी कंपनी, नया प्लेटफॉर्म भी पेश करेगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज (15 अगस्त) मुंबई में ‘फ्रीडम एनयू’ इवेंट होगा। इसमें कंपनी अपनी 4 नई कॉन्सेप्ट SUV कार: विजन.T, विजन.S, विजन.SXT और विजन.X को शोकेस करेगी। इन कॉन्सेप्ट मॉडल के साथ ही कंपनी एक नए प्लेटफॉर्म से भी पर्दा उठाएगी, जो कई बॉडी स्टाइल और इंजन विकल्प सपोर्ट करेगा। कंपनी चारों के टीजर सोशल मीडिया पर रिवील कर चुकी है। विजन.T महिंद्रा ने हाल ही में विजन.टी का टीजर जारी किया था और इसके नाम से पता चलता है, यह 2023 में साउथ अफ्रीका में शोकेस की गई महिंद्रा थार ई कॉन्सेप्ट पर बेस्ड हो सकती है। टीजर में अपकमिंग कॉन्सेप्ट कार में बॉक्सी शेप और ऑफ रोड टायर दिखाए गए हैं, जो इलेक्ट्रिक महिंद्रा थार कॉन्सेप्ट का अपडेटेड वर्जन हो सकता है। विजन.S यह महिंद्रा स्कॉर्पियो का नई जनरेशन का इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड वर्जन हो सकता है, जो नए फ्रीडम एनयू प्लेटफार्म पर बेस्ड हो सकती है। इसके टीजर में मौजूदा स्कॉर्पियो एन की तरह बड़ा स्टांस और प्रभावशाली ग्रिल की झलक देखी जा चुकी है। उम्मीद है कि इस मॉडल का प्रोडक्शन वर्जन नए प्लेटफार्म पर बेस्ड होगा। विजन.SXT इस कार के टीजर में हैवी-ड्यूटी बंपर, क्लैमशेल बोनट और खुले हिंज दिखाए जा चुके हैं। इससे पता चलता है कि विजन.SXT एक लाइफस्टाइल एडवेंचर पिकअप होगी, जो महिंद्रा थार या महिंद्रा स्कॉर्पियो पर बेस्ड होगी। यह भी संभावना है कि यह 2023 में साउथ अफ्रीका में शोकेस हुए ग्लोबल पिकअप का अपडेटेड वर्जन हो सकता है। विजन.SXT की लॉन्च टाइमलाइन का अभी खुलासा नहीं हुआ है। विजन.X यह एक कॉन्सेप्ट SUV होगी, जिसे विजन.T और विजन.S के बीच रखा जा सकता है। टीजर में विजन.X में विजन.T और विजन.S की तुलना में स्मूद लाइनें और एक कनेक्टेड LED सेटअप दिखाया गया है। इसमें अन्य दोनों SUV कॉन्सेप्ट की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर मिलेंगे। महिंद्रा ने विजन.X की लॉन्च टाइमलाइन का अभी खुलासा नहीं किया है। नया प्लेटफार्म भी रिवील होगा इन 4 नई SUV कॉन्सेप्ट के अलावा, महिंद्रा एक नए ‘NFA’ प्लेटफॉर्म की भी घोषणा करने वाली है, जो नई जनरेशन का फ्लैक्सिबल आर्किटेक्चर होगा। यह न सिर्फ कई बॉडी स्टाइल सपोर्ट करेगा, बल्कि ICE, EV और हाइब्रिड जैसे कई पावरट्रेन भी सपोर्ट करेगा। इस नए प्लेटफॉर्म के साथ महिंद्रा का टारगेट महाराष्ट्र के पुणे स्थित अपने चाकण प्लांट की वार्षिक प्रोडक्शन क्षमता को 1.2 लाख यूनिट तक पहुंचाना है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/576nM9h

Post a Comment

Previous Post Next Post