गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, कीमत ₹79,999 से शुरू:10 प्रो फोल्ड IP68 रेटिंग वाला दुनिया का पहला फोल्डेबल फोन, वॉच 4 और बड्स 2a भी पेश की

टेक कंपनी गूगल ने बुधवार (20 अगस्त) को देर रात हुए एनुअल इवेंट 'मेड बाय गूगल' में पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च कर दिया है। इसमें पिक्सल 10, पिक्सल 10प्रो, पिक्सल 10XL और पिक्सल 10 प्रो फोल्ड शामिल हैं। इसके अलावा, वैरिएबल डिवाइस में पिक्सल वॉच 4, बड्स 2a और बड्स प्रो 2 भी पेश किए गए। पिक्सल 10 प्रो फोल्ड दुनिया का पहला फुली डस्ट-रेजिस्टेंट (IP68 रेटिंग) फोल्डेबल फोन है। गूगल अपने फोन्स पर 7 साल (यानी 2032) तक सपोर्ट देगा। इसमें OS अपडेट, सिक्योरिटी अपडेट, फीचर ड्रॉप और AI इनोवेशन मिलेंगे। पिक्सल सीरीज के फोन कई AI फीचर्स से लैस हैं। इनमें जेमिनी लाइव, वॉइस ट्रांस्लेट, पिक्सल स्क्रीनशॉट, AI अल्ट्रा क्लीयरिटी, AI स्नैप मोड, AI एडिट जिनी, AI हाइपर मोशन, AI स्मार्ट चार्जिंग, गूगल AI प्रो सूइट, जेमिनी AI, पिक्सल स्टूडियो, सर्किल टु सर्च, एआई वेदर समरी और कॉल नोट्स शामिल हैं। पिक्सल स्नैप मैग्नेटिक चार्जिंग सिस्टम कंपनी ने पिक्सल 10 सीरीज के सभी फोन को पिक्सल स्नैप मैग्नेटिक चार्जिंग सिस्टम के साथ पेश किया है। फोन को चार्जर पर रखते ही मैग्नेट्स उसे सही पोजीशन में लॉक कर देते हैं। इससे चार्जिंग फास्ट और स्टेबल होती है। फोन को थोड़ा टेढ़ा रखने पर भी, तो मैग्नेट्स उसे ऑटोमैटिकली सही जगह पर सेट कर देती है। पिक्सल स्नैप 15W तक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। पिक्सल 10 प्रो XL में 23W तक फास्ट वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/gbaVSeW

Post a Comment

Previous Post Next Post