हीरो मोटोकॉर्प HF डीलक्स का नया वेरिएंट लॉन्च:इसकी शुरुआती कीमत 73,550 रुपए, इसमें मिलेगी i3S टेक्नोलॉजी

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर बाइक HF डीलक्स का नया वेरिएंट HF डीलक्स प्रो लॉन्च किया है। इसकी कीमत 73,550 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह बाइक स्टाइलिश डिजाइन और कई नए फीचर्स के साथ आई है। क्या है खास? कम कीमत में दमदार विकल्प HF डीलक्स प्रो उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो कम बजट में स्टाइल, माइलेज और भरोसेमंद बाइक चाहते हैं। यह बाइक खासतौर पर शहर में रोजाना सफर करने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन है। हीरो की यह नई बाइक बाजार में पहले से मौजूद HF डीलक्स और HF 100 के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। ये हीरो HF डीलक्स की ये तीसरी बाइक सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी होंडा होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में भारतीय पेटेंट ऑफिस (IPO) में एक इलेक्ट्रिक बाइक का पेटेंट अप्लाई किया है। इससे पता चला है कि कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, जो शाइन 100 के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। पूरी खबर पढ़ें

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5xGwktJ

Post a Comment

Previous Post Next Post