सैमसंग का बजट स्मार्टफोन AI फीचर्स के साथ लॉन्च:गैलेक्सी F36 में 50 मेगापिक्सल का कैमरा, शुरुआती कीमत ₹16499

सैमसंग ने भारतीय बाजार के लिए बजट रेंज में नया 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी F36 लॉन्च किया है। फोन OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) के साथ 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है। फोन कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ आता है। इसमें सर्किल टू-सर्च, एडिट सजेशन और इमेज क्लिपर जैसे AI टूल शामिल हैं। वहीं इसमें जेमिनी लाइव भी दिया गया है, जिससे आपको सवाल के रियल टाइम जवाब मिलेंगे। कोरियन टेक कंपनी ने इसे 2 स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है। इसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 17,499 रखी गई है। फोन की सेल 29 जुलाई से शुरू होगी। इममें 3 कलर ऑप्शन कोरल रेड, लक्स वायलेट और ऑनेक्स ब्लैक मिलेंगे।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ZAHvC62

Post a Comment

Previous Post Next Post