आईटेल A95 स्मार्टफोन का रिव्यू:किफायती 5G फोन चाहने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन, AI फीचर्स के साथ 50mp कैमरा मिलेगा

टेक कंपनी आईटेल ने बजट सेगमेंट में नया 5G स्मार्टफोन A95 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे AI फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें AI असिस्टेंस Aivana दिया गया है। इससे आप ग्रामर चेक, टेक्स्ट जनरेशन, कॉन्टेंट डिस्कवरी और ऑब्जेक्ट रिकग्निशन जैसे टास्क कर सकते हैं। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में पेश किया है। 4GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 9,599 रुपए और 6GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। इस प्राइस रेंज में AI फीचर वाला ये सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। ये फोन IP54 रेटिंग के साथ आया है। यानी, पानी में भीगने पर भी इसे कुछ नहीं होगा और अगर फोन के गिरने पर इसकी स्क्रीन डेमेज भी होती है, तो कंपनी फ्री में स्क्रीन रिप्लेस करके देगी। ऊपर वीडियो में देखें फोन का रिव्यू...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fqtC2EY

Post a Comment

Previous Post Next Post