चाइनीज टेक कंपनी वीवो कल यानी बुधवार (5 मार्च) को भारतीय बाजार T4X 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने दावा किया है कि स्मार्टफोन में 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ सेगमेंट की सबसे पावरफुल 6500mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा वीवो ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग T4X 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट मिलेगा। उम्मीद है यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच OS पर रन करेगा। स्मार्टफोन में दो रैम और दो स्टोरेज का तीन कॉम्बिनेशन मिल सकता है, जिसकी शुरूआती कीमत 12,000 रुपए हो सकती है। कंपनी ने लॉन्चिंग की जानकारी अपने वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर दी है। और कुछ स्पेसिफिकेशन शेयर किए है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके लगभग सभी फीचर्स आउट हो चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम आपके साथ इसके सभी स्पेसिफिकेशन शेयर कर रहें हैं। वीवो T4x : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन --------------------------- वीवो ने पिछले साल इसी सेगमेंट का वीवो T3x स्मार्टफोन लॉन्च किया था। उसके फीचर्स भी एक बार रिकॉल कर लीजिए... पूरी खबर पढें...
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Bh6Nv0H
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Bh6Nv0H