नथिंग फोन 3a सीरीज की लॉन्चिंग आज:50MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 6.77 इंच फ्लैट LTPS AMOLED डिस्प्ले; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000

UK बेस्ड टेक कंपनी नथिंग आज मंगलवार (4 मार्च) 'नथिंग फोन 3a' सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन नथिंग फोन 3a और नथिंग फोन 3a प्रो पेश करने वाली है। लॉन्च इवेंट स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में शाम 3:30 बजे हो सकता है। कंपनी इस सीरीज में 6.77 इंच का फ्लैट LTPS AMOLED देने वाली है। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का IOS कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। पावर बैकअप के लिए 5000mAh बैटरी कंपनी इस स्मार्टफोन में दे सकती है। नथिंग फोन 3a: रैम स्टोरेज और एक्सपेक्टेड प्राइस रैम और स्टोरेज की बात करें को इसमें 8GB और 12GB का रैम और 128GB और 256GB का स्टोरेज का कॉम्बिनेशन मिल सकता है। कंपनी ने इसके फीचर्स अभी शेयर नहीं की है लेकिन लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके स्पेसिफिकेशन के हिसाब से भारतीय बाजार में स्मार्टफोन 25,000 रुपए से शुरू हो सकती है। नथिंग फोन 3a सीरीज: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन ------------------- पिछले साल नथिंग ने अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन 2a लॉन्च किया था भारतीय बाजार में तब इसकी शुरुआती कीमत 23,999 रुपए थी। यहां नथिंग फोन 2a के स्पेसिफिकेशन भी एक बार रिकॉल कर लीजिए... पूरी खबर पढ़ें...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/O8Bt3f2

Post a Comment

Previous Post Next Post