वीवो V50 5G स्मार्टफोन 17 फरवरी को लॉन्च होगा:लाइव कॉल ट्रांसलेशन और सर्किल टू सर्च जैसे AI फीचर्स, 50MP का प्राइमरी कैमरा

चाइनीज टेक कंपनी वीवो भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की नई V सीरीज लॉन्च करने की तैयारी रही है। इसमें वीवो V50 5G स्मार्टफोन पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन लाइव कॉल ट्रांसलेशन, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, सर्किल टू सर्च और गूगल जेमिनी जैसे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन की प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया है। 91 मोबाइल्स के अनुसार, कंपनी फोन को 17 फरवरी को भारत में लॉन्च करेगी और 24 फरवरी से इसकी सेल शुरू की जाएगी। भारत में 6000mAh बैटरी वाला सबसे पतला फोन वीवो V50 का डिजाइन मौजूदा मॉडल वीवो V40 की तरह ही है। इसमें एक पिल साइज का उभरा हुआ कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस मॉड्यूल के टॉप पर दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। वीवो V50 5G स्मार्टफोन रोज रेड, स्टारी ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन भारत में 6000mAh बैटरी वाला सबसे पतला फोन है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hElwTsP

Post a Comment

Previous Post Next Post