वीवो V50 स्मार्टफोन 17 फरवरी को लॉन्च होगा:50MP ZEISS टेलीफोटो कैमरा, 6,000mAh बैटरी और क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹ 22,000

चाइनीज टेक कंपनी वीवो 17 फरवरी को V50 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट और X हैंडल पर स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दी है और इसके मेन फीचर्स शेयर किए हैं। स्मार्टफोन में 6,000mAh बैटरी, फनटच OS 15 और 50 मेगापिक्सल का ZEISS टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा मिलेगा। ZEISS कैमरे को हाई-क्वालिटी वर्कमैनशिप और बेहतर लाइट इंटेंसिटी के लिए जाना जाता है। इस कैमरे में स्टैंडर्ड ऑटोफोकस लेंसऔर मैनुअल फोकस जैसे फीचर्स होते हैं। वहीं सेल्फी के लिए वीवो V50 में 50MP का ऑटोफोकस वाला ग्रुप सेल्फी कैमरा मिलेगा। कंपनी ने स्मार्टफोन के पूरी जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि यह पिछले साल अगस्त में लॉन्च वीवो V40 को रिप्लेस करेगा। वीवो V50: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन वीवो V50: अन्य फीचर्स फोन में स्मार्ट कलर टैम्परेचर एडजस्टमेंट, डिस्टेंस सेंसिटिव लाइटिंग, स्टूडियो क्वालिटी ऑरा लाइट, और ZEISS प्रोफेशनल पोट्रेट कैमरा मिल रहा है। ​​​​​​इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगर प्रींट और टाइप-C केबल मिलेगा। स्मार्टफोन लाइव कॉल ट्रांसलेशन, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, सर्किल टू सर्च और गूगल जेमिनी जैसे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर्स मिलेंगे।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RewgJEF

Post a Comment

Previous Post Next Post