रियलमी P3 प्रो और P3 x स्मार्टफोन लॉन्च:P3 प्रो में 6.83 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50MP सोनी IMX896 कैमरा

टेक कंपनी रियलमी ने आज यानी मंगलवार (18 फरवरी) को बजट सेगमेंट में दो नया स्मार्टफोन 'रियलमी P3 प्रो 5G' और 'रियलमी P3 X 5G' लॉन्च किया है। मीड-बजट सेगमेंट वाला रियलमी P3 प्रो में 6.83 इंच क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल सोनी IMX896 कैमरा मिलेंगे। स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वैरिएंट में उतारा है, जिसके बेस वैरिएंट यानी 8GB+128GB की कीमत 23,999 रुपए है। रियलमी ने इस स्मार्टफोन को हालांकि, ऑफर में 2000 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 21,999 रह जाएगी। वहीं, लो-बजट सेगमेंट वाले रियलमी P3 X में 6.7 इंच LCD डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलेंगे। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसके बेस वैरिएंट 6GB+128GB की कीमत 13,999 रुपए है। ग्राहकों के लिए दोनों स्मार्टफोन 25 फरवरी से कंपनी के वेबसाइट और मेजर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल हो जाएगा। अभी दोनों स्मार्टफोन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। रियलमी P3 प्रो और रियलमी P3 x 5G : डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन ------------------------------------ हाल ही में कंपनी ने P2 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया था, इसके फीचर्स भी देख लीजिए...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/m08JZWy

Post a Comment

Previous Post Next Post