रेनो काइगर, ट्राइबर और क्विड CNG किट के साथ लॉन्च:कीमत में ₹79,500 तक इजाफा, सभी कारों में तीन साल की वारंटी मिलेगी

रेनो ग्रुप की सब्सिडियरी रेनो इंडिया के काइगर, ट्राइबर और क्विड के सभी मॉडल्स अब CNG रेट्रोफिटमेंट किट्स ऑप्शन में भी अवेलेबल होंगे। CNG किट से लैस यह सभी कारें तीन साल की वारंटी के साथ आएंगी। कंपनी की इस पहल का उद्देश्य न केवल रेनो के कस्टमर बेस को बढ़ाना है,बल्कि इको-फ्रेंडली और एफिशिएंट मोबाइल सॉल्यूशन प्रोवाइड करना है। CNG फिटमेंट की सभी खर्चों समेत कीमत नोट- सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं रेनो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और कंट्री CEO वेंकटराम एम ने कहा, 'हम हमेशा से नई तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल तरीकों पर काम कर रहे हैं। इसी सोच के तहत हमने अपने सारे मॉडलों में सरकार द्वारा मंजूर CNG किट लगाने का ऑप्शन दिया है। रेनो कारों में CNG किट लगवाकर उन्हें पेट्रोल के साथ-साथ CNG पर भी चला सकेंगे इसका मतलब है कि ग्राहक अपनी रेनो कारों में CNG किट लगवाकर उन्हें पेट्रोल के साथ-साथ CNG पर भी चला सकेंगे। यह कदम ग्राहकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और किफायती ऑप्शन प्रोवाइड करने के रेनो के कमिटमेंट को दर्शाता है। कंपनी का मानना है कि इससे रेनो की कारें और भी एक्सेसिबल और यूजफुल बनेंगी और भारत में उनकी स्थिति मजबूत होगी।' क्विड, काइगर और ट्राइबर : इंजन ऑप्शन CNG किट ऑटोमेटिक-टर्बो वैरिएंट्स को छोड़कर सभी मॉडल्स के लिए अवेलेबल होगी CNG रेट्रोफिटमेंट किट ऑटोमेटिक और टर्बो वैरिएंट्स को छोड़कर सभी वैरिएंट्स और मॉडल्स के लिए अवेलेबल होगी। CNG किट एक रेट्रोफिट है, जिसे पसंदीदा वेंडर के माध्‍यम से लिया जाता है। इसमें होमोलोगेटेड किट का इस्‍तेमाल होता है, जो सेफ्टी और परफॉर्मेंस के सभी स्टैंडर्ड्स पर खरी होती है। कंपनी का कहना है कि फिटमेंट के विकास और कस्‍टमाइजेशन पर बहुत बारीकी से काम किया गया है। यहां तक कि सबसे छोटे हार्डवेयर पर भी पूरा ध्‍यान दिया गया है। इन सभी पुर्जों को एक किट के रूप में पैक किया गया है, ताकि पूरे नेटवर्क में एक ही तरह से फिटमेंट हो और यह एक ही मानक के हिसाब से रहें। CNG रेट्रोफिटमेंट किट को फेज तरीके से अवेलेबल कराया जाएगा CNG किट्स वालीं रेनो की कारों को अच्‍छी तरह से वेरिफाइ किया जाता है, ताकि ड्राइविंग पर इसका कोई असर न हो। इससे सुनिश्चित होता है कि हमारे ग्राहकों को ड्राइविंग का सबसे बढ़िया अनुभव मिले। CNG रेट्रोफिटमेंट किट को फेज तरीके से अवेलेबल कराया जाएगा। इसकी बिक्री हरियाणा, यूपी, दिल्‍ली, गुजरात और महाराष्‍ट्र जैसे पांच महत्‍वपूर्ण राज्‍यों से शुरू होगी। इनका देश के बाजार में 65% योगदान है और आने वाले महीनों में बिक्री का पूरे देश में 100% विस्‍तार होगा।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/b0cnSur

Post a Comment

Previous Post Next Post