UK बेस्ड टेक कंपनी नथिंग 4 मार्च को 'नथिंग फोन 3a' सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन नथिंग फोन 3a और नथिंग फोन 3a प्रो पेश करेगी। नथिंग 3a सीरीज के स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.77 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 40,000 रुपए हो सकती है। कंपनी ने स्मार्टफोन्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसके लगभग सभी फीचर्स लीक हो चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम यहां इसके स्पेसिफिकेशन शेयर कर रहे हैं। नथिंग फोन 3a सीरीज: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8LQm1NE
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8LQm1NE