एपल का सस्ता मोबाइल 19 फरवरी को लॉन्च होगा:आईफोन SE 4 में कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ 48MP कैमरा मिलेगा

टेक कंपनी एपल 19 फरवरी को नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह आईफोन SE 4 हो सकता है। कंपनी के फाउंडर और CEO टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर लॉन्च इवेंट की जानकारी दी। इसके साथ उन्होंने एक छोटा वीडियो शेयर किया, जिसमें सिल्वर रंग का ऐपल लोगो है। उन्होंने बताया कि, 'नए फैमिली मैंबर से मिलने के लिए तैयार हो जाइए।' यहां किसी फोन का नाम मेंशन नहीं किया गया, लेकिन पूरे आसार हैं कि फैमिली में जुड़ने वाला नया सदस्य आईफोन SE 4 होगा। इसके अलावा, कंपनी नए पावर बीट्स प्रो 2 ईयरबड्स, M4 मैकबुक एयर, M3 आईपैड एयर और 11वीं जनरेशन का आईपैड भी लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी का सबसे सस्ता फोन होगा और इसकी कीमत आईफोन 15 से कम होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन 499 डॉलर में लॉन्च किया जा सकता है। इंडियन करंसी के अनुसार यह करीब 43,490 रुपए है। एपल आईफोन SE 4 : एक्सपेक्टेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Q62qzrx

Post a Comment

Previous Post Next Post