पियाजियो व्हीकल्स ने भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर स्कूटर वेस्पा के पूरे लाइनअप को अपडेट किया है। इटालियन ऑटो ग्रुप पियाजियो (Piaggio) की इंडियन सब्सिडरी कंपनी ने स्कूटर के 2025 मॉडल्स को नए फीचर्स, डिजाइन अपडेट और परफॉरमेंस अपग्रेड के साथ पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने वेस्पा के दो स्पेशल एडिशन ओरो और आर्ट भी मार्केट में उतारे हैं। वेस्पा के नए 2025 मॉडल डिजाइन के मामले में अपने पिछले मॉडल जैसे ही हैं, लेकिन इनमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। स्कूटर में 5-इंच TFT डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा, जो टेक और एस टेक वैरिएंट में अवेलेबल है। यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और कीलेस इग्निशन जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा सभी मॉडल में अब LED लाइटिंग मिलेगी। कंपनी ने वेस्पा को दो इंजन ऑप्शन 125CC और 150CC के साथ पेश किया है। अपडेटेड 125CC स्कूटर को चार वैरिएंट में के साथ उतारा है। इसकी कीमत स्टैंडर्ड वैरिएंट के लिए 1.32 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं, जो टॉप-स्पेक S टेक वैरिएंट के लिए 1.96 लाख रुपए तक जाती हैं। कंपनी ने 150cc इंजन वाले स्कूटर की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। अपडेटेड रेंज 25 फरवरी से देशभर में ऑफिशियल डीलरशिप पर अवेलेबल होगी। वेस्पा : वैरिएंट वाइस प्राइस
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/r0tzw8X
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/r0tzw8X