पोको X7 प्रो स्मार्टफोन ₹24,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च:डायमेनसिटी हाइपर 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर वाला दुनिया में पहला फोन, पोको X7 भी पेश किया

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी के सब ब्रांड पोको ने आज (09 जनवरी) भारत में 'पोको X7 सीरीज' को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पोको X7 सीरीज में दो स्मार्टफोन- पोको X7 5G और पोको X7 प्रो 5G शामिल हैं। X7 प्रो दुनिया में पहला फोन है, जिसमें डायमेनसिटी हाइपर 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर और हाइपरOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा और 6.67-इंच की 1.5K रिजॉल्यूशन वाली 1.5K एमोलेड स्क्रीन दी है। पोको X7 सीरीज : प्राइस और अवेलेबलिटी कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को दो-दो वैरिएंट में पेश किया है। X7 की कीमत ₹24,999 रुपए से शुरू होती है, वहीं X7 प्रो की शुरुआती कीमत ₹31,999 रुपए है। लॉन्च ऑफर में आप X7 को ₹19,999 और X7 प्रो को ₹24,999 में खरीद सकते हैं। पोको X7 प्रो की सेल 14 जनवरी और X7 की सेल 17 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। दोनों ही स्मार्टफोन की प्री-बुक शुरू कर दी गई है। बायर्स को ICICI बैंक क्रेडिट, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 2,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी ले सकते हैं। इसके अलावा एक हजार रुपए का फर्स्ट सेल बोनस भी दिया जाएगा। पोको X7 सीरीज : वैरिएंट वाइस प्राइस

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/KT7Z3CA

Post a Comment

Previous Post Next Post