विनफास्ट VF7 और VF6 इलेक्ट्रिक SUV रिवील:फुल चार्ज पर 450km तक की रेंज मिलेगी, इसी साल सितंबर तक लॉन्चिंग

वियतनाम की ऑटोमोबाइल कंपनी विनफास्ट ने आज (18 जनवरी) ऑटो एक्सपो 2025 में VF7 और VF6 इलेक्ट्रिक SUV को रिवील कर भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है। कंपनी ने इवेंट में VF3, VFe34, VF8, VF9 इलेक्ट्रिक SUV, VF वाइल्ड पिकअप ट्रक को भी शोकेस किया है। कंपनी भारतीय बाजार में सबसे पहले दोनों इलेक्ट्रिक SUV VF7 और VF6 को इस साल लॉन्च करेगी। दोनों कारों के सितंबर तक आने की उम्मीद है। भारत पहला ऑटोमोबाइल मार्केट है, जहां कंपनी राइटहैंड इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि 450 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। VF7 इलेक्ट्रिक SUV 50 लाख रुपए की कीमत में आ सकती है विनफास्ट VF7 एक कॉम्पैक्ट 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे दो वैरिएंट - इको और में पेश किया गया है। भारत में इसकी कीमत 50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। वहीं, VF6 कीमत 35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। लॉन्च होने पर ये इलेक्ट्रिक कारें महिंद्रा XEV 9e, BYD सीलियन 7, हुंडई आयोनिक 6 और किआ EV6 को टक्कर देंगी।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/x1YNAzM

Post a Comment

Previous Post Next Post