TVS ने दुनिया का पहला CNG स्कूटर पेश किया:जुपिटर CNG 125cc स्कूटर 1kg गैस में 84km चलेगी, टॉप स्पीड 80.5 kmph

TVS मोटर ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी जुपिटर CNG स्कूटर का कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस किया। जुपिटर CNG दुनिया का पहला CNG स्कूटर है। स्कूटर CNG और पेट्रोल दोनों से चल सकती है। यह स्कूटर एक किलोग्राम CNG में 84km चल सकती है। पेट्रोल और CNG दोनों के साथ यह स्कूटर 226km तक रेंज देगी। इसकी सीट के नीचे एक CNG सिलेंडर लगाया गया है, जिसमें 1.4kg गैस आ सकती है। स्कूटर में 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी है। जुपिटर CNG स्कूटर में सेमी-डिजीटल एनालॉग डिस्प्ले, USB चार्जर और स्टार्ट/स्टॉप टेक जैसे फीचर्स मिलेंगे। स्कूटर को 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ उतारा गया है, जो 7.2hp की पावर और 9.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जुपिटर CNG स्कूटर की टॉप स्पीड 80.5 kmph जुपिटर CNG स्कूटर की टॉप स्पीड 80.5 kmph है। इस CNG स्कूटर की लॉन्चिंग डेट और कीमत कंपनी ने अभी रिवील नहीं की है। CNG मॉडल की कीमत पेट्रोल ऑपरेटेड जुपिटर 125 की प्राइस के बराबर हो सकती है। जुपिटर 125 की कीमत 79,540 से 90,721 रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/i1CTeJt

Post a Comment

Previous Post Next Post