कॉलिंग+SMS ओनली टैरिफ प्लान ₹210 तक सस्ते हुए:TRAI के एक्शन के बाद जियो और एयरटेल ने बिना डेटा वाले प्लान की कीमतें घटाईं

जियो और एयरटेल ने कॉलिंग+SMS ओनली टैरिफ प्लान की कीमतों में कटौती की है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI के एक्शन के बाद जियो ने 210 रुपए तक और एयरटेल ने 110 रुपए तक कम कर दिए हैं। दरअसल, TRAI ने हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों को अपने यूजर्स के लिए वॉइस+SMS ओनली पैक का ऑप्शन अलग से देने का आदेश दिया था। इसके बाद कंपनियों ने सिर्फ वॉइस कॉलिंग + SMS के नए टैरिफ प्लान तो जारी किए, लेकिन इनकी कीमत डेटा वाले प्लान वाली ही रखी और इनमें से सिर्फ डेटा हटा लिया। यानी कंपनियों ने पुराने प्लान को ही डेटा हटाकर अपडेट कर दिया, लेकिन कीमत कम नहीं की। TRAI ने कंपनियों की ओर से जारी किए गए कॉलिंग+SMS ओनली टैरिफ प्लान के रिव्यू करने की बात कही थी। नए टैरिफ प्लान में ग्राहकों का फायदा नहीं कंपनियों के नए टैरिफ प्लान का ग्राहकों को कोई फायदा नहीं मिलता, बल्कि नुकसान ही होता। उदाहरण के तौर पर पहले एयरटेल का सालाना प्लान 1999 रुपए का था। इसमें ग्राहकों को 24 GB डाटा मिलता था, लेकिन कंपनी ने इसमें से 24GB डाटा हटा दिया और यही प्लान ग्राहकों को सिर्फ वॉइस प्लान के नाम पर लॉन्च कर दिया था। अब एयरटेल ने 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 1849 रुपए रखी है, जिसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 3,600 एसएमएस शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें भी 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल सदस्यता और मुफ्त हैलो ट्यून्स की सुविधा दी जा रही है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xpjlNwY

Post a Comment

Previous Post Next Post