मूर्ति बोले-हफ्ते में 70 घंटे काम थोपा नहीं जा सकता:नतीजों के बाद 11% टूटा जोमैटो का शेयर, बच्चों के लिए हाइट एडजेस्टेबल ई-बाइक पेश

कल की बड़ी खबर जोमैटो और पेटीएम से जुड़ी रही। कमजोर तिमाही नतीजों के बाद दोनों कंपनियों के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली। कल जोमैटो के शेयर में 10.92% की गिरावट रही। वहीं पेटीएम का शेयर भी 5% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। इधर, इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम वाले अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा- ऐसा कोई नहीं है जो कह सके कि आपको यह करना चाहिए, आपको यह नहीं करना चाहिए।' मूर्ति ने कहा, 'कोई भी व्यक्ति लंबे समय तक काम करने की मांग नहीं कर सकता है। ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर आत्मचिंतन करना चाहिए ना की बहस। इसकी आवश्यकता समझने की जरूरत है।' कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. मूर्ति बोले-हफ्ते में 70 घंटे काम कोई थोप नहीं सकता: इस पर आत्मचिंतन हो बहस नहीं; मैं भी सुबह 6.30 से रात 8.30 तक काम कर रहा इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम वाले अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा- ऐसा कोई नहीं है जो कह सके कि आपको यह करना चाहिए, आपको यह नहीं करना चाहिए।' मूर्ति ने कहा, 'कोई भी व्यक्ति लंबे समय तक काम करने की मांग नहीं कर सकता है। ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर आत्मचिंतन करना चाहिए ना की बहस। इसकी आवश्यकता समझने की जरूरत है।' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. जोमैटो के शेयर में 11% की गिरावट रही: कमजोर तिमाही नतीजों का असर, कल भी शेयर 7.27% टूटा था कमजोर तिमाही नतीजों के बाद जोमैटो के शेयर में आज यानी 21 जनवरी को 10.92% की गिरावट देखने को मिली। इससे पहले कल भी इसके शेयर में 7.27% की गिरावट रही थी। कल जारी नतीजों के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 57% घटकर 59 करोड़ रुपए रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 138 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. बच्चों के लिए हाइट एडजेस्टेबल ई-बाइक: टीवीएस ने बनाया दुनिया का पहला CNG स्कूटर, यामाहा ने AI बाइक पेश की भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में TVS, BMW और यामाहा जैसे कई बड़े ब्रांड्स ने अपने कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किए हैं। यहां हम आपको एक्सपो में पेश किए गए बाइक और स्कूटर के यूनीक कॉन्सेप्ट मॉडल्स के बारे में बता रहे हैं... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. अफोर्डेबल कैब सर्विस के लिए थ्री-व्हील कार इजियो: नॉर्मल कैब से कम किराया रहेगा, फुल चार्ज पर 200km की रेंज और 80Kmph टॉप स्पीड भारतीय स्टार्टअप जेनसोल ईवी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में तीन पहियों पर चलने वाली इलेक्ट्रिक कार इजियो पेश की है। भारतीय बाजार में इस कार को इसी साल लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसे कमर्शियल सेगमेंट के लिए डिजाइन किया है और इस कार को सिर्फ कैब सर्विस कंपनियों को ही बेचा जाएगा। इजियो को रेपिडो और कैब सर्विस के बीच प्लेस किया जाएगा। यानी इसका किराया रेपिडो से ज्यादा और कैब से कम होगा। कंपनी का दावा है कि कार फुल चार्ज में 200Km चल सकती है और इसकी टॉप-स्पीड 80Kmph है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. ग्रे मार्केट एक्टिविटी रोकना चाहती है SEBI:IPO शेयर के लिए प्री-लिस्टिंग ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार, चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने दी जानकारी स्टॉक मार्केट रेगुलेटर SEBI एक ऐसे प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने के बारे में विचार कर रही है, जहां शेयर की लिस्टिंग से पहले निवेशकों को कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग की इजाजत मिल सके। इसके जरिए रेगुलेटर इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आने पर होने वाले ग्रे मार्केट एक्टिविटी को रोकना चाहता है। SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने मुंबई में एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट बैंकर्स ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम में बोलते हुए यह जानकारी दी। बुच ने कहा - शेयरों के अलॉटमेंट होने से लेकर उसकी ट्रेडिंग शुरू होने के बीच बड़े पैमाने पर अनौपचारिक ट्रेडिंग होती है। अगर निवेशक ऐसा करना चाहते हैं, तो उन्हें रेगुलेटेड प्लेटफॉर्म पर ही इस तरह का मौका क्यों नहीं दिया जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... अभी दुनिया के टॉप-10 अमीर कौन हैं, यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ALH1kgp

Post a Comment

Previous Post Next Post