सोलर पावर से चलेगी इलेक्ट्रिक कार वेव ईवा:फुल चार्ज में 250km की रेंज मिलेगी, शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.25 लाख

इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप वेब मोबिलिटी ने हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भारत की पहली सोलर पावर से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार वेव ईवा को लॉन्च की है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर चलेगी। होम चार्जर से कार की बैटरी को 5 घंटे में और DC फास्ट चार्जर से 20 मिनट में चार्ज हो जाएगी। कार के रूफ पर सोलर पैनल दिया गया है, जिसके चलते 10 किलोमीटर की एक्स्ट्रा रेंज मिलेगी। वेव ईवा एक छोटी कार है, जो क्वाड्रिसाइकिल जैसी है। इसमें 2 व्यक्ति और एक बच्चा बैठ सकता है। यह EV 5 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। ये कार MG की कॉमेट को टक्कर देगी। इसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में इसके कॉन्सेप्ट अवतार में प्रदर्शित किया गया था। शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.25 लाख वेव ईवा को तीन वैरिएंट- नोवा, स्टेला और वेगा में पेश किया गया है। इसके बेस वैरिएंट नोवा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.25 लाख है। इसमें बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के रूप में है। जबकि, कस्टमर बैटरी सब्सक्रिप्शन के बिना ईवी को 3.99 लाख रुपए के शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस पर खरीद सकेंगे। ये कीमतें पहले 25,000 कस्टमर्स के लिए होगी, जिसकी डिलीवरी 2026 में शुरू होगी। कंपनी ने बताया कि वेव ईवा में फ्लेक्सिबल सोलर पैनल दिया गया है, जिसके जरिए कार हर दिन 10 किलोमीटर चल सकती है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/CHRrP7m

Post a Comment

Previous Post Next Post