कल की बड़ी खबर रिलायंस से जुड़ी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कल वित्त वर्ष 2024-25 के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी को 18,540 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 7.38% की बढ़ोतरी हुई है। दूसरी खबर अडाणी ग्रुप पर कई बार आरोप लगाने वाली अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग से जुड़ी रही। बुधवार देर रात कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने घोषणा की कि शॉर्ट-सेलिंग फर्म अब बंद कर दी जाएगी। हिंडनबर्ग रिसर्च की शुरुआत 2017 में हुई थी। इधर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी IT सर्विस ब्रांड इंफोसिस ने भी तिमाही नतीजे जारी किए। Q3FY25 में कंपनी को 6,806 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 11.4% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 6,106 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. अडाणी पर रिपोर्ट पेश करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी बंद: फाउंडर बोले- जिन विचारों पर काम किया, उनके पूरे होते ही इसे बंद करना था अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च बंद होने जा रही है। बुधवार देर रात कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कंपनी बंद करने का फैसला काफी बातचीत और सोच कर लिया है। हालांकि एंडरसन ने कंपनी बंद करने का कोई विशेष कारण नहीं बताया। हिंडनबर्ग रिसर्च की शुरुआत 2017 में हुई थी। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्टों ने भारत के अडाणी ग्रुप और इकान इंटरप्राइजेज सहित कई कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान पहुंचाया था। अगस्त 2024 में हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) चीफ माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की अडाणी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कंपनी में हिस्सेदारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. रिलायंस को तीसरी तिमाही में ₹18,540 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर 7.38% बढ़ा; जियो का नेट प्रॉफिट 26% बढ़कर ₹6,861 करोड़ रहा रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज (16 जनवरी) वित्त वर्ष 2024-25 के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसमें कंपनी को 18,540 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 7.38% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 17,265 करोड़ रुपए रहा था। वहीं, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 2.44 लाख करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 2.28 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर इसमें 7% की बढ़ोतरी हुई है। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंफोसिस को ₹6,806 करोड़ का मुनाफा: रेवेन्यू 7.6% बढ़कर ₹41,764 करोड़ रहा; एक साल में 17.98% चढ़ा कंपनी का शेयर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी IT सर्विस ब्रांड इंफोसिस को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 6,806 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 11.4% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 6,106 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 41,764 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। सालाना आधार पर इसमें 7.6 % की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले यानी Q3 FY23-24 में टेक कंपनी ने 38,821 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाला पैसा रेवेन्यू होता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. एक्सिस बैंक को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ₹6,304 करोड़ का मुनाफा: नेट इंटरेस्ट इनकम 8.6% बढ़ी, 6 महीने में 19.94% गिरा बैंक का शेयर एक्सिस बैंक को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 6,304 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 3.8% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 6,071 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ था। वहीं, दिसंबर तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय सालाना (YoY) आधार पर 8.6% बढ़कर 13,606 करोड़ रुपए रही। जबकि, वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) यानी कुल ब्याज आय 3.93% रहा। बैंक ने आज यानी 16 जनवरी को मार्केट बंद होने के बाद नतीजे जारी किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. रियलमी 14 प्रो सीरीज भारत में लॉन्च: इसमें 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ कर्व डिस्प्ले; शुरुआती कीमत ₹24,999 चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने भारत में रियलमी 14 प्रो सीरीज लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- रियलमी 14 प्रो प्लस और रियलमी 14 प्रो शामिल हैं। रियलमी 14 प्रो प्लस में 4 नैनोमीटिर पर बना स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर और रियलमी 14 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ आते हैं। कंपनी ने रियलमी 14 प्रो सीरीज की शुरुआती कीमत 24,999 रुपए रखी है, लेकिन बैंक डिस्काउंट के जरिए इसे 22,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9RlHVjs
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9RlHVjs