चाइनीज कंपनी शाओमी बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन रेडमी 14C कल यानी 6 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। स्मार्टफोन में 6.88 इंच का डॉट ट्रॉप डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा रेडमी 14C में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया गया है। कंपनी इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो G81 अल्ट्रा प्रोसेसर दे रही है, जो शाओमी हाइपर OS पर रन करता है। कंपनी ने अपने वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की जानकारी दी है। भारत में इसकी कीमत 13,000 रुपए हो सकती है। रेडमी 14C: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/sk0S47C
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/sk0S47C