गोल्ड एक हफ्ते में ₹1,068 महंगा हुआ:जगदीप सिंह दुनिया में हाईएस्ट सैलरी वाले एम्प्लॉई, एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर की अपडेटेड सीरीज लॉन्च

कल की बड़ी खबर भारतीय मूल के जगदीप सिंह से जुड़ी रही। वे दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एम्प्लॉई बन गए हैं। मनी कंट्रोल के अनुसार, क्वांटमस्केप के पूर्व फाउंडर और CEO जगदीप को 17,500 करोड़ रुपए (लगभग 2.3 बिलियन डॉलर) का सालाना पैकेज मिला है, जो हर दिन के हिसाब से करीब 48 करोड़ रुपए (लगभग 5.8 मिलियन डॉलर) है। बेंगलुरु की EV कंपनी एथर एनर्जी ने शनिवार को अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 सीरीज की अपडेटेड रेंज लॉन्च कर दी है। इसमें 450S, 450X 2.9kWh, 450X 3.7kWh और 450 एपेक्स शामिल हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो नए कलर ऑप्शन और नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. इस हफ्ते सोना चांदी के दाम में तेजी रही : गोल्ड ₹1,068 महंगा होकर ₹77,504 रुपए पर पहुंचा, चांदी ₹88,121 प्रति किलो हुई इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के डेटा के मुताबिक, पिछले शुक्रवार यानी 27 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 76,436 रुपए था, जो एक हफ्ते बाद यानी शुक्रवार (3 जनवरी 2025) को 1,068 रुपए महंगा होकर 77,504 रुपए पर पहुंच गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. जगदीप सिंह दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एम्प्लॉई : ₹17,500 करोड़ का सालाना पैकेज मिला, बैटरी बनाने वाली कंपनी क्वांटमस्केप के CEO भारतीय मूल के जगदीप सिंह दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एम्प्लॉई बन गए हैं। मनी कंट्रोल के अनुसार, क्वांटमस्केप के पूर्व फाउंडर और CEO जगदीप को 17,500 करोड़ रुपए (लगभग 2.3 बिलियन डॉलर) का सालाना पैकेज मिला है, जो हर दिन के हिसाब से करीब 48 करोड़ रुपए (लगभग 5.8 मिलियन डॉलर) है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. एथर ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की 450 सीरीज को अपडेट किया : सेफ्टी के लिए मल्टी मोड ट्रेक्शन कंट्रोल, दो नए कलर ऑप्शन के साथ 161km की रेंज मिलेगी बेंगलुरु की EV कंपनी एथर एनर्जी ने शनिवार (4 जनवरी) को अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 सीरीज की अपडेटेड रेंज लॉन्च कर दी है। इसमें 450S, 450X 2.9kWh, 450X 3.7kWh और 450 एपेक्स शामिल हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो नए कलर ऑप्शन और नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. कोटक, AU स्मॉल और कैपिटल-स्मॉल बैंक में निवेश करेगा HDFC : RBI ने 9.5% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी, 2 जनवरी 2026 से पहले अधिग्रहण जरूरी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC को कोटक महिंद्रा बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक में निवेश की मंजूरी दी है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में HDFC बैंक ने बताया कि ग्रुप की कंपनियों जैसे HDFC म्यूचुअल फंड, HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, HDFC पेंशन फंड मैनेजमेंट लिमिटेड और प्रमोटर व स्पॉन्सर को इन बैंक की टोटल 9.5% हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी मिली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. ब्लिंकिट एम्बुलेंस सर्विस, केंद्रीय मंत्री बोले-कानून का पालन करना होगा : 2 जनवरी को गुरुग्राम से शुरुआत हुई; 10 मिनट में मरीज तक पहुंचने का दावा क्विक कॉमर्स सर्विस ब्लिंकिट ने 2 जनवरी को एम्बुलेंस सर्विस शुरू की। इस पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि ब्लिंकिट की एम्बुलेंस सर्विस के लिए क्विक कॉमर्स कंपनी को देश के कानून का पालन करना होगा। इसके अलावा अन्य कानूनी जरूरतों का भी ठीक ढंग से ध्यान रखा जाना चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... अब अपने जरूरत की खबर पढ़ें टैक्स-छूट और बेहतर रिटर्न के लिए ELSS में करें निवेश : 1 साल में मिला 49% तक का रिटर्न, यहां जानें इससे जुड़ी खास बातें वित्त वर्ष 2024-25 खत्म होने में 3 महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में अगर आपने अभी तक टैक्स सेविंग्स प्लानिंग नहीं की है तो अभी भी इसके लिए निवेश कर सकते हैं। अगर आप टैक्स बचाने के साथ निवेश पर अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम यानी ELSS म्यूचुअल फंड सही विकल्प साबित हो सकते हैं। इसने बीते 1 साल में 49% तक का रिटर्न दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/i0nSVcl

Post a Comment

Previous Post Next Post