होंडा और निसान मोटर्स का हो सकता है मर्जर:कंपनियां साथ आकर टोयोटा को टक्कर देना चाहती हैं, 24% चढ़ा निसान का शेयर

होंडा मोटर कंपनी और निसान मोटर कंपनी का मर्जर हो सकता है। दोनों कार मेकर्स साथ आकर टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के साथ ग्लोबल मार्केट में कॉम्पिटिशन करने पर विचार कर रही हैं। होंडा के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट शिंजी आओयामा ने कहा कि होंडा और निसान दोनों कंपनियां मर्जर के अलावा कैपिटल टाइ-अप और होल्डिंग कंपनी बनाने सहित कई अन्य विकल्पों पर भी चर्चा कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मित्सुबिशी मोटर्स कॉर्प भी इस डील में साथ आ सकती है, क्योंकि इसका पहले से ही निसान के साथ कैपिटल टाइज है। निसान का शेयर 24% चढ़ा, होंडा का 3% गिरा होंडा-निसान मर्जर की खबर के बाद जापान के टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज (TYO) में निसान के शेयर में 23.70% की तेजी रही। जबकि होंडा मेटर्स का शेयर 3.04% नीचे आ गया।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8gMeFKw

Post a Comment

Previous Post Next Post