हीरो मोटोकोर्प ने अपनी ऑफरोड मोटरसाइकिल एक्सपल्स 200 4V प्रो का डकार एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। ऑफरोड मोटरसाइकिल एडजस्टेबल सस्पेंशन और तीन ABS राइडिंग मोड के साथ आती है। बाइक का स्पेशल एडिशन एक्सपल्स 200 4V रैली प्रो पर बेस्ड है, लेकिन इसमें डकार रैली से इनस्पायर्ड नई पेंट स्कीम दी गई है। फ्यूल टैंक के दोनों तरफ डकार रैली लोगो के साथ टैंक के निचले हिस्से और साइड पैनल पर कुछ स्पोर्टी ब्लैक और रेड ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके अलावा, बाइक में कोई बदलाव नहीं है। हीरो एक्सपल्स 200 4V प्रो डकार एडिशन की कीमत 1,67,500 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है और अब यह एक्सपल्स 200 4V लाइनअप में टॉप वैरिएंट है। एक्सपल्स 200 4V प्रो डकार एडिशन का सीधा मुकाबला किसी बाइक से नहीं है, लेकिन एडवेंचर बाइक सेगमेंट में ये सुजुकी वी-स्ट्रॉम SX, KTM 250 एडवेंचर, येज्दी एडवेंचर और रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 जैसी अन्य प्रीमियम मॉडल्स को टक्कर देती है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tSGPuaX
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tSGPuaX