महिंद्रा XEV 9e और BE 6e 26-नवंबर को लॉन्च होगी:59kWh और 79kWh बैटरी पैक के साथ आएंगी दोनों ईवी, ADAS जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी दो इलेक्ट्रिक कार XEV 9e और BE 6e को 26 नवंबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने नया टीजर जारी कर दोनों कार के बैटरी पैक का खुलासा किया है। दोनों ईवी 59kWh और 79kWh बैटरी पैक के साथ आएंगी। इससे पहले दोनों कारों के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को रिवील किया जा चुका है। दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी में कूपे रूफलाइन दी है और ये नए XEV और बॉर्न इलेक्ट्रिक ब्रांड के तहत आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होंगी, जो नए इनग्लो प्लेटफार्म पर बेस्ड होंगी। दोनों इलेक्ट्रिक कार में मल्टी-जोन AC, वायरलेस फोन चार्जर और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इनमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और लेवल 2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। एक्सटीरियर डिजाइन : इंग्लो प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है दोनों ईवी अपकमिंग XEV 9e और BE 6e इंग्लो (INGLO) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं, जिसे हाई परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है। इस प्लेटफार्म पर रियर-व्हील-ड्राइव, फ्रंट-व्हील-ड्राइव, और ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन वाली इलेक्ट्रिक कार तैयार की जा सकती है। XEV 9e लग्जरी इलेक्ट्रिक कार वाला फील देगी, जबकि BE 6e बोल्ड और एथलेटिक परफॉर्मेंस पेश करेगी। नए टीजर के अनुसार, XEV 9e और BE 6e इलेक्ट्रिक SUV में शार्प-लुकिंग एलिमेंट्स के साथ फ्यूचरिस्टिक, एयरोडायनामिक डिजाइन मिलेगा। XEV 9e के फ्रंट में L-शेप्ड LED DRL, एक कनेक्टेड LED लाइटबार और वर्टिकल लाइटिंग के साथ एक बंद ग्रिल, स्वूपिंग बोनट और नया महिंद्रा EV लोगो दिया गया है। वहीं, BE 6e में XUV 3XO से इन्सपायर्ड एक फ्रंट लाइट सिस्टम होगा और इसमें महिंद्रा लोगो के बजाय BE लोगो दिया गया है। BE 9e में इनवर्टेड C-शेप्ड कनेक्टेड LED DRL और कनेक्टेड LED टेल लाइट दी गई है। दोनों इलेक्ट्रिक SUV में बोल्ड कैरेक्टर लाइन और बड़े व्हील आर्च मिलेंगे। इंटीरियर : दोनों में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक सनरूफ​​ इससे पहले महिंद्रा XEV 9e और BE 6e के केबिन की झलक दिखाई थी। XEV 9e में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक टच स्क्रीन और एक पैसेंजर डिस्प्ले शामिल हैं। वहीं BE 6e में डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन दी गई है। दोनों मॉडल में इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। 175 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा कंपनी ने दोनों कार के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के स्पेसिफिकेशन शेयर कर दिए हैं। महिंद्रा XEV 9e और महिंद्रा BE 6e में 59kWh और 79kWh बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। चार्जिंग के लिए इनके साथ 175 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इससे बैटरी महज 20 मिनट में 20% से 80% चार्ज हो जाएगी। दोनों कार रियर व्हील ड्राइव होंगी जो रियर एक्सल पर माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएंगी, जिनका पावर आउटपुट 231hp और 286hp के बीच होगा। महिंद्रा ने इनकी सर्टिफाइड रेंज का अभी तक खुलासा नहीं किया है, लेकिन इनकी सर्टिफाइड रेंज 450km से 500km तक हो सकती है। फीचर्स : लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिल सकता है फीचर्स की बात करें तो XEV 9e में मल्टी-जोन AC, वायरलेस फोन चार्जर, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और वेंटिलेटेड और पावर्ड सीट दी जा सकती है। इसमें व्हीकल-टू-लोड और रिजनरेशन मोड भी मिलेंगे। वहीं, BE 6e भी में मल्टी-जोन AC, वायरलेस फोन चार्जर और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इनमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। 24 लाख रुपए एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत महिंद्रा XEV 9e की कीमत 38 लाख रुपए एक्स-शोरूम और BE 6e की कीमत 24 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। महिन्द्रा XEV 9e का मुकाबला अपकमिंग टाटा हैरियर EV और सफारी EV से रहेगा। वहीं, BE 6e टाटा कर्व EV, MG ZS EV, अपकमिंग मारुति ई-विटारा और हुंडई क्रेटा EV को टक्कर देगी।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/c3lWIri

Post a Comment

Previous Post Next Post