ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर हाइडर और टैसर के स्पेशल एडिशन लॉन्च:इनमें ₹50,817 तक का एसेसरी पैकेज मिलेगा, ₹1 लाख तक का डिस्काउंट भी अवेलेबल

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज (13 नवंबर) ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर टैसर और अर्बन क्रूजर हाइडर के स्पेशल लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए हैं। इन्हें जेनुइन एसेसरी पैकेज के साथ पेश किया गया है। एसेसरी पैकेज की कीमत ग्लैंजा के लिए 17,381 रुपए, टैसर के लिए 17,931 रुपए और हाइडर के लिए 50,817 रुपए है। ये लिमिटेड एडिशन सिर्फ कुछ वैरिएंट पर 31 दिसंबर तक अवेलेबल हैं। इसके अलावा कंपनी रुमियन (CNG वैरिएंट को छोड़कर), टाइजर और ग्लैंजा पर 1 लाख रुपए तक का ईयर-एंड डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। हालांकि कस्टमर्स लिमिटेड एडिशन या ईयर-एंड ऑफर में से किसी एक को चुन सकते हैं। इन कारों में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Sutx70U

Post a Comment

Previous Post Next Post