नथिंग फोन 2A प्लस का कम्यूनिटी एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन का एक कस्टम एडिशन है, जिसे इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, 50MP का सेल्फी कैमरा 50W चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। फोन को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 29,999 रुपए रखी गई है, जो रेगुलर मॉडल के बराबर ही है। इच्छुक ग्राहक नथिंग इंडिया की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। नथिंग फोन (2a) कम्युनिटी एडिशन की सिर्फ 1,000 यूनिट ही बिक्री के लिए अवेलेबल होंगी। नथिंग फोन 2a प्लस कम्युनिटी एडिशन में नया क्या? नथिंग फोन 2a प्लस स्मार्टफोन का कम्युनिटी एडिशन नए डिजाइन पर केंद्रित है, जिसे ग्रीन कलर में पेश किया गया है। इसके रियर में सामान्य मॉडल की तरह ही ग्लिफ इंटरफेस है। फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें नियॉन ग्रीन शेड में ग्लो-इन-द-डार्क लुक है। नथिंग फोन (2a) प्लस: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mFzw2lP
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mFzw2lP