पहाड़ के उपर एक मकान बना हुआ था। उसमें चित्रकला नाम की एक
जादूगरनी रहती थी। वह काला जादू जानती थी।
पहाड़ के नीचे तलहटी में एक गांव बसा हुआ था। जिस पर
जादूगरनी ने अपने जादू से कब्जा किया हुआ था। गांव के लोग जादूगरनी से बहुत डरते
थे। उन्हें पता था। कि अगर जादूगरनी को गुस्सा आ गया तो अपने जादू से पूरे गांव को
खत्म कर सकती है।
इसलिये गांव वाले जादूगरनी को खुश करने के लिये उसकी हर बात
मानते थे। गांव वाले जितना भी कमाते थे। उसका एक बड़ा हिस्सा जादूगरनी को देना
पड़ता था।
कई सदियों से यही परंपरा चली आ रही थी। गांव के लोग जवान से
बूढ़े होकर मर जाते थे। लेकिन जादूगरनी हमेशा जवान और खूबसूरत बनी रहती थी। इसका
राज कोई नहीं जानता था।
इसी गांव के एक घर में राकेश नाम का एक बच्चा रहता था। उसके
पिता खेत में काम करते करते चल बसे। पिता के मरने के बाद राकेश ने खेती का काम
संभाल लिया। लेकिन जितना भी अनाज वह मेहनत करके उगाता था। उसका एक बड़ा हिस्सा
जादूगरनी को देना पड़ता था।
एक दिन राकेश ने अपनी मां से कहा – ‘‘मां ऐसे तो हम कभी चैन
से रह नहीं पायेंगे। इस जादूगरनी के कारण मेरे पिता की मृत्यु हो गई और अब मैं भी
इसकी गुलामी कर रहा हूं।’’
राकेश की मां ने कहा – ‘‘बेटा तुझसे पहले भी कई लोगों ने
जादूगरनी का विरोध किया लेकिन उसने अपने जादू से सबको मार डाला। हम कुछ नहीं कर
सकते हैं।’’
राकेश ने मां की बात को बीच में काट कर पूछा – ‘‘लेकिन मां
कोई तो रास्ता होगा। इस सबसे बाहर निकलने का।’’
राकेश की मां बोली – ‘‘बेटा मेरी बात मान जैसा चल रहा है चलने दे।’’
राकेश उस समय तो चुप हो जाता है, लेकिन उसके मन में
जादूगरनी से गांव वालों को छुटकारा दिलाने की बात घर कर गई।
राकेश अगले दिन से अपने खेत पर काम करने जाने लगा। लेकिन
उसका मन काम से ज्यादा जादूगरनी में लगा हुआ था।
दोपहर को राकेश एक पेड़ के
नीचे खाना खाने बैठा। वहीं उसके बराबर के खेत के दीनानन्द चाचा भी खाना खा
रहे थे।
दीनानन्द चाचा से राकेश ने अपने मन की बात कही। राकेश की
बात सुनकर उन्होंने कहा – ‘‘बेटा बात तो तेरी ठीक है लेकिन काम बहुत कठिन है इसमें
तेरी जान भी जा सकती है।’’
राकेश बोला – ‘‘चाचा अगर गांव वालों को बचाने में मेरी जान
भी चली गई तो मुझे खुशी होगी। आप कोई तरीका बताओ।’’
तब दीनानन्द चाचा ने कहा – ‘‘आज से कई साल पहले गांव में एक
किसान ने जादूगरनी को मारने की कोशिश की थी।
लेकिन जादूगरनी को पता लग गया। फिर जादूगरनी ने उससे बदला
लेने के लिये उसका सब कुछ छीन लिया और वह उसे मारने की तैयारी कर रही थी। लेकिन वह
पहले ही गांव छोड़ कर भाग गया। तुम उससे मिलो उसका नाम गोपाल है। वह पास ही के एक
गांव में रहता है। लेकिन वह किसी से मिलता नहीं है।’’
राकेश बोला – ‘‘लेकिन क्यों चाचा?’’
दीनानन्द जी ने कहा – ‘‘बेटा उसे डर है कि कहीं जादूगरनी ने
उसे मारने के लिये न भेजा हो।’’
राकेश ने सारी बात समझ ली अगले दिन वह दूसरे गांव चल दिया।
वहां वह गोपाल के घर पहुंचा। बहुत विश्वास दिलाने के बाद गोपाल ने राकेश से बात
की।
गोपाल ने कहा – ‘‘मैंने एक बार रात को जादूगरनी के महल में
जाकर उसका गला दबाया जिससे वह सोते सोते मर जाये। लेकिन वह मरी नहीं क्योंकि उसने
अपने प्राण एक तोते में रख रखे हैं।’’
राकेश को बहुत आश्चर्य हुआ उसने पूछा – ‘‘लेकिन ऐसा क्यों
चाचा।’’
गोपाल ने आगे बताना शुरू किया – ‘‘बात यह है कि जादूगरनी
हमेंशा जवान और खूबसूरत बने रहना चाहती है। लेकिन उसका जादू अपने उपर नहीं चलता।
इसलिये उसने उस तोते को पाल रखा है। उसे जादू से जवान बना रखा है। उसके अंदर
जादूगरनी के प्राण हैं। इसलिये वह भी जवान बनी रहती है। अगर कोई उस तोते को मार दे
तो सब ठीक हो जायेगा।’’
राकेश, गोपाल से विदा लेकर अपने गांव वापस आ जाता है।
रात होते ही वह चुपचाप जादूगरनी के महल में पहुंच जाता है।
वहां देखता है कि जादूगरनी सो रही है और उसके पास ही मेज पर एक पिंजरा था। जिसमें
वह तोता था।
राकेश तोते को हरी मिर्च खाने को देता है। तोता बहुत खुश हो
जाता है। फिर राकेश उससे कहता है – ‘‘तुम कब तक इस पिंजरे में रहोगे, तुम चाहो तो मैं तुम्हें
आजाद कर सकता हूं।’’
तोता बोला – ‘‘मुझे कोई भी इस कैद से बाहर नहीं निकाल
सकता।’’
राकेश बोला – ‘‘कोई तो रास्ता होगा?’’
तोते ने कहा – ‘‘अगर कोई मुझे मार दे तो मैं आजाद हो सकता
हूं। मैं मर गया तो जादूगरनी की जान चली जायेगी। उसकी जान जाते ही मैं दुबारा
जिंदा हो जाउंगा क्योंकि मेरे अंदर दो जान हैं।’’
राकेश ने पूछा – ‘‘लेकिन तुम्हें कैसे मारा जाये जिससे
तुम्हें तकलीफ न हो।’’
तोते ने कहा – ‘‘तुम किसी तरह इस कमरे में धुंआ भर दो दम
घुटने से मैं मर जाउंगा।’’
राकेश सारी बात सुनकर वापस आ जाता है। अगली रात वह जाकर
देखता है जादूगरनी सो रही है। वह अपने साथ कुछ लकड़ियां लाता है। उन्हें जला कर
खिड़की से अंदर फेंक देता है। फिर खिड़की बंद कर देता है।
धुंए से जादूगरनी उठ जाती है। वह पिंजरे को लेकर बाहर की ओर
भागती है, लेकिन राकेश बाहर
से दरवाजा बंद कर देता है। कुछ ही देर में तोता मर जाता है। उसके मरते ही जादूगरनी
के हाथ से पिंजरा छूट जाता है और वह मर जाती है। यह सब रकेश बाहर से देख रहा था।
जादूगरनी के मरते ही वह खिड़की खोल कर अंदर जाता है और पिंजरे को बाहर ले आता है।
कुछ ही देर में तोता जिंदा हो जाता है। इस तरह राकेश की
हिम्मत और सूझबूझ से गांव वालों को जादूगरनी से छुट्टी मिल जाती है।
___________________________________________________________________________________
Bed time stories for kids in hindi
बच्चों
के लिए रोचक बेडटाइम कहानियाँ (story ) उनकी नींद को मिठास और
सुखद बना देती हैं। यह कहानियाँ (stories ) उन्हें
नये सपनों की उड़ान भरने का साहस और उत्साह प्रदान करती हैं। bed time stories न केवल कहानियों हैं, बल्कि
एक जादुई परंपरा हैं जो बच्चों के विकास में अत्यधिक महत्व रखती है। ये कहानियाँ
एक शांत वातावरण बनाती हैं, दिन को एक शांत स्वर में समाप्त करती हैं, और मिठे सपनों के रास्ते को साफ करती हैं।
माता-पिता
या अभिभावक के रूप में, bed time
stories कहना बच्चों के साथ संबंध
बनाने का एक अनमोल अवसर प्रदान करता है। यह एक समय है जब कल्पनाएँ विकसित होती हैं
आज की
तेजी से बदलती दुनिया में, जहाँ स्क्रीन्स अक्सर अवकाश का समय नियंत्रित करती
हैं, bed time
stories परंपरा एक सदाबहार गर्माहट
और एकता का प्रतीक है। यह एक डिजिटल शोर के बीच से एक विश्वासनीय और एकसाथ वाले
समय का एक विशेष पल है, जहाँ केवल कल्पना की हलकी चमक है।
Hindi
Stories, Stories In Hindi, Hindi mortal Story, Stories for Kids, Kids
Story
और भी bed time stories in hindi में पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट https://globaldeskblog.blogspot.com/ पर जाएं।