ऑल टाइम हाई पर चांदी, ₹85,700 प्रति किलो बिक रही:Jio ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए ₹3000 करोड़ जमा किए, क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स घटा

कल की बड़ी खबर सोना-चांदी के भाव से जुड़ी रही। सोना और चांदी ने 16 मई को बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 541 रुपए महंगा होकर 73,475 रुपए का हो गया। चांदी ने आज अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया है। ये 1,195 रुपए महंगी होकर 85,700 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई। वहीं, रिलायंस जियो ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) यानी बयाना राशि के रूप में 3,000 करोड़ रुपए जमा किए हैं, जो टॉप-3 टेलिकॉम कंपनियों में शामिल भारती एयरटेल लिमिटेड से 3 गुना और वोडाफोन आइडिया (Vi) से 10 गुना ज्यादा है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें... 1. ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी: ये 85,700 रुपए प्रति किलो बिक रही, सोना फिर साढ़े 73 हजार रुपए पर पहुंचा सोना और चांदी ने 16 मई को बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 541 रुपए महंगा होकर 73,475 रुपए का हो गया। चांदी ने आज अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया है। ये 1,195 रुपए महंगी होकर 85,700 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई। वहीं सोने का ऑल टाइम हाई 73,596 रुपए का है जो उसने बीते महीने 19 अप्रैल को बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. Jio ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए ₹3000 करोड़ जमा किए: ये एयरटेल से 3 और VI से 10 गुना ज्यादा, DoT को ₹10,000 करोड़ मिलने की उम्मीद रिलायंस जियो ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) यानी बयाना राशि के रूप में 3,000 करोड़ रुपए जमा किए हैं, जो टॉप-3 टेलिकॉम कंपनियों में शामिल भारती एयरटेल लिमिटेड से 3 गुना और वोडाफोन आइडिया (Vi) से 10 गुना ज्यादा है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (DoT) के अनुसार, भारती एयरटेल ने 1,050 करोड़ और वोडाफोन आइडिया (Vi) ने 300 करोड़ रुपए जमा किए। नीलामी में 20 साल के लिए स्पेक्ट्रम अधिकार दिए जाएंगे। कंपनियों को हर साल किस्तों में भुगतान करना होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. सरकार ने आज से क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स घटाया:₹8,400 से घटाकर ₹5,700 प्रति मीट्रिक टन किया, डीजल, पेट्रोल और ATF पर छूट बरकरार सरकार ने घरेलू स्‍तर पर उत्‍पादन किए जाने वाले क्रूड ऑयल के एक्सपोर्ट पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED), यानी विंडफॉल टैक्स को घटा दिया है। अपनी रेगुलर रिव्यू में सरकार ने विंडफॉल टैक्स को 8,400 रुपए प्रति मीट्रिक टन से घटाकर 5,700 रुपए प्रति मीट्रिक टन कर दिया है। यह बदलाव आज यानी 16 मई से लागू हो गया है। सरकार हर 15 दिन पर विंडफॉल टैक्स रिव्यू करती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. स्टॉक-ब्रोकर ने वित्त मंत्री से कहा- सरकार मेरी 'स्लीपिंग पार्टनर': मेरा इन्वेस्टमेंट और पूरा प्रॉफिट ले जाती है; निर्मला बोलीं- इसका मेरे पास जवाब नहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से एक स्टॉक ब्रोकर ने सवाल पूछा, 'मैं सब कुछ इन्वेस्ट कर रहा हूं, रिस्क ले रहा हूं, और भारत सरकार मेरा पूरा प्रॉफिट ले जा रही है। सरकार मेरी स्लीपिंग पार्टनर बन गई है और मैं अपने फाइनेंस के साथ वर्किंग पार्टनर हूं। इस पर आपका क्या सोचना है।' वित्त मंत्री ने स्टॉक ब्रोकर के इन सवालों पर पहले तो कहा कि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है। फिर उन्होंने हंसते हुए कहा, 'एक स्लीपिंग पार्टनर यहां बैठकर जवाब नहीं दे सकता है।' वित्त मंत्री के इस मजाकिया जवाब की अब सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. HAL का चौथी-तिमाही में मुनाफा 52% बढ़कर ₹4,308 करोड़ हुआ: आय में सालाना आधार पर 18% की बढ़ोतरी, कंपनी के शेयर ने एक साल में 195% रिटर्न दिया हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 52% बढ़कर ₹4,308 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹2,831 करोड़ रहा था। HAL ने आज यानी 16 मई को चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए हैं। रिजल्ट आने के बाद HAL का शेयर करीब 11% बढ़कर ₹4,637.90 पर बंद हुआ। पिछले एक साल में इसने 195.98% रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 3.08 लाख करोड़ रुपए है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. महिंद्रा का चौथी तिमाही में मुनाफा 32% बढ़कर ₹2,038 करोड़: आय ₹25,109 करोड़ रही, ₹21.10 प्रति शेयर का लाभांश देगी कंपनी ऑटोमोबाईल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार पर 31.5% बढ़कर ₹2,038 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने ₹1,549 करोड़ का मुनाफा हुआ था। ऑपरेशन्स से कंपनी का रेवेन्यू यानी आय 11.2% बढ़कर ₹25,109 करोड़ रही। जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह ₹22,571 करोड़ था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 21.10 रुपए के फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश का भी ऐलान किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 7. बीएमडब्ल्यू X3 एक्सड्राइव 20d एमस्पोर्ट का शेडो एडिशन लॉन्च:मिड साइज SUV 7.9 सेकेंड में 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है, कीमत ₹74.90 लाख लग्जरी कार ब्रांड बीएमडब्ल्यू इंडिया ने आज (16 मई) X3 एक्सड्राइव 20d एमस्पोर्ट का शैडो एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 74.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है। आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप से बुक कर सकते हैं। लग्जरी मिड साइज SUV सेग्मेंट की इस कार की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह 7.9 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 213 किमी प्रति घंटे की है। बीएमडब्ल्यू X3 के स्पेशल एडिशन के एक्सटीरियर में कई खासियत है। इसमें एक ब्लैक आउट किडनी ग्रिल, हाई-ग्लॉस ब्लैक टेललैंप और हाई-ग्लॉस ब्लैक विंडो ग्राफिक्स, रूफ रेल्स एंड किडनी फ्रेम और बार शामिल है। एसयूवी 19-इंच के Y-स्पोक स्टाइल 887M अलॉय व्हील पर चलती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rNXd9cm

Post a Comment

Previous Post Next Post