फोर्थ जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बुकिंग शुरू:कार में जेड-सीरीज 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे

मारुति सुजुकी इंडिया अपनी सबसे पॉपुलर कार स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वर्जन को 9 मई 2024 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कार के प्रति लोगों का रुझान देखते हुए कुछ मारुति एरीना डीलरशिप ने इसकी ऑफलाइन बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। नई स्विफ्ट इस साल मारुति के लिए प्रमुख लॉन्च में से एक होगी। इसके बाद कंपनी इस साल के अंत में नई डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान को बाजार में पेश किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोडनेम YED नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट मौजूदा मॉडल की तुलना में 6 एयर बैग के साथ ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। मारुति की पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने जापान के टोक्यो में हुए ऑटो मोटर शो में फोर्थ जनरेशन स्विफ्ट को अनवील किया था। नया जेड-सीरीज का पेट्रोल इंजन मिलेगा पॉपुलर हेचबैक में सबसे बड़ा बदलाव इसके पावरट्रेन में मिलेगा। इसमें मौजूदा मॉडल में मिलने वाले K12 चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन की जगह जेड-सीरीज वाला 1.2-लीटर का नया थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 90hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। नई स्विफ्ट के ट्रांसमिशन की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, इसे CNG और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ भी पेश किया जा सकता है। नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट : एक्सटीरियर डिजाइन डिजाइन की बात करें तो ये अपने पुराने लुक को बरकरार रखती है, लेकिन करीब से देखने पर कई नए डिजाइन एलिमेंट्स नजर आते हैं। इसके फ्रंट में प्रोजेक्टर सेटअप के साथ शार्प दिखने वाले हेडलैम्प दिए गए हैं, इनमें इनबिल्ट LED डे-टाइम रनिंग लैंप मिलता है। दोनों हेडलैंप के बीच डार्क क्रोम फिनिश के साथ फिर से डिजाइन की गई हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ब्लैक ग्रिल दी गई है। कंपनी का लोगो अब ग्रिल के ऊपर और बोनट के ठीक नीचे दिया गया है। फ्रंट बंपर में भी कुछ बदलाव किए गए हैं और फ्रंट फॉग लैंप को अलग हाउसिंग मिलती है और यह पहले की तुलना में काफी साफ दिखती है। साइड प्रोफाइल में 16 इंच के अलॉय व्हील के अलावा कोई चेंज नहीं है। रियर में टेललाइट्स को बदला गया है। अब ये पहले से ज्यादा छोटी और स्पोर्टी हैं। टेलगेट पर हाइब्रिड की बेजिंग दी गई है। नई स्विफ्ट मौजूदा मॉडल से 15mm लंबी, 40mm कम चौड़ी और 30mm ऊंची है, लेकिन व्हीलबेस 2,450mm के साथ मौजूदा मॉडल के समान है। कंपनी इसे फोर्थ जेनरेशन मॉडल कह रही है, जबकि न्यू-जेन स्विफ्ट उसी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट : इंटीरियर सुजुकी ने कार के इंटीरियर में भी चेंजेस किए हैं। न्यू जनरेशन स्विफ्ट में ब्लैक और व्हाइट डुअल-टोन थीम के साथ बिल्कुल नया डैशबोर्ड लेआउट मिलता है, जो फ्रॉन्क्स, बलेनो और ब्रेजा से इन्स्पायर्ड है। इसमें 9.0-इंच के फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट, स्लीक एसी वेंट और नीचे HVAC कंट्रोल मिलता है। अन्य फीचर्स में वायरलेस एपल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार तकनीक, स्टीयरिंग-माउंटेड नियंत्रण और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि शामिल हैं। नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट : फीचर्स नई स्विफ्ट में 360-डिग्री कैमरा और कई ADAS फीचर्स जैसे डुअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट, एडेप्टिव हाई बीम असिस्ट, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम और कोलिजन शमन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा वेंटीलेटेड सीटें, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 6-एयरबैग भी मिल सकते हैं। न्यू जनरेशन स्विफ्ट : प्राइस और कंपेरेजन मौजूदा मॉडल की कीमत 5.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, नए फीचर्स और डिजाइन को शामिल करने के बाद नई स्विफ्ट की कीमत 6.3 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 निओस और टाटा टियागो के साथ जारी रहेगा।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PgOQIXW

Post a Comment

Previous Post Next Post