UP में थमी Corona की रफ्तार, 17 जिलों में एक भी मरीज नहीं, लेकिन अभी भी लापरवाही पड़ सकती है भारी


उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Corona) की रफ्तार थमने लगी है. आज 17 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है. प्रदेश के 17 जिलों अलीगढ़, अमेठी, बलिया, बांदा, बहराइच, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, संतकबीरनगर और शामली में कोविड का एक भी मरीज नहीं है. ये जिले अब कोविड संक्रमण से मुक्त हैं. 



कोरोना (Corona) को मात देने के लिए हर दिन ढाई लाख से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी रेट 98.6 फीसदी है. बीते 24 घंटे में हुई 01 लाख 89 हजार 744 सैम्पल की टेस्टिंग में 62 जिलों में कोरोना का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 13 जिलों में सिंगल डिजिट में मरीज पाए गए. पूरे यूपी में अब 419 कोरोना एक्टिव केस रह गए हैं. 

अभी भी लापरवाही पड़ सकती है भारी

हालांकि फिर भी ये समय लापरवाही का नहीं है. अभी भी सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है. थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ा सकती है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में अब तक 06 करोड़ 92 लाख 84 हजार 717 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है. 

16 लाख 85 हजार लोगों ने कोरोना को दी मात

बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 17 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इस दौरान 36 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. 294 लोगों का घर पर ही इलाज चल रहा है. उत्तर प्रदेश में अब तक 16 लाख 85 हजार 761 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

स्कूल खोले जाने की प्रक्रिया तेज

आज से प्राइमरी, हायर, टेक्निकल एंड वोकेशनल इंस्टीट्यूट में 50% क्षमता के साथ पढ़ाई शुरू हो रही है. सभी जगह क्लासेज दो शिफ्ट में चलेंगी. कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं. रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से 6th से 8th तक और 1 सितंबर से 1st से 5th तक के स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा. 


05 करोड़ 74 लाख लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

यूपी एक मात्र राज्य है, जहां अब तक 05 करोड़ 74 लाख 39 हजार से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. 4 करोड़ 82 लाख 53 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है. राज्य में अब तक 92 लाख से ज्यादा लोग कोविड टीके की दोनों डोज प्राप्त कर चुके हैं. 

Source: https://zeenews.india.com/hindi/india/photo-gallery-up-corona-free-district-name-and-latest-corona-update-of-covid-situation/966355

Post a Comment

Previous Post Next Post