Goa के द्वीप पर तिरंगा फहराने का विरोध; CM बोले- जरूर फहरेगा झंडा

 गोवा (Goa) के एक द्वीप पर तिरंगा फहराने के मामले में विवाद तेज हो गया है. लोगों की आपत्ति के बाद नेवी ने प्रोग्राम रद्द किया. जिस पर सीएम प्रमोद सावंत ने नाराजगी जाहिर की है.



पणजी: गोवा (Goa) के साओ जैसिंटो द्वीप (Sao Jacinto Island) पर तिरंगा फहराने का विवाद तेज हो गया है. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद नेवी (Indian Navy) ने इस द्वीप पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. वहीं सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि द्वीप पर तिरंगा हर हालत में फहराया जाएगा.

इस द्वीप पर होना था समारोह

बताते चलें कि देश की आजादी के 75वें साल के उपलक्ष्य में लोगों में देशभक्ति की भावना भरने के लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अभियान चल रहा है. इसके तहत रक्षा मंत्रालय ने 13 से 15 अगस्त के बीच देश भर के द्वीपों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना बनाई है. इसी अभियान के तहत नेवी (Indian Navy) विभिन्न इलाकों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम कर रही है.
 
नेवी ने गोवा (Goa) के एक द्वीप साओ जैसिंटो (Sao Jacinto Island) पर कार्यक्रम करने के लिए उस जमीन के मालिक एंथनी रोड्रिग्ज से स्वीकृति हासिल कर ली. यह द्वीप तटीय राज्य के दक्षिण गोवा जिला में वास्को शहर के पास है. इस अनुमति के बाद आसपास के कुछ लोगों ने इस मुद्दे पर एंथनी से आपत्ति जताई. 

स्थानीय लोगों ने जताई आपत्ति

एंथनी रोड्रिग्ज का कहना है, ‘कई स्थानीय निवासी मेरे आवास पर आए और मुझसे कहा कि मैंने झंडा फहराने के कार्यक्रम के लिए अनुमति क्यों दी. आपत्ति यह है कि नौसेना भविष्य में द्वीप को अपने नियंत्रण में ले सकती है. इसलिए मैंने नौसेना को स्थानीय लोगों की आपत्तियों से अवगत कराया.’’

एक अन्य निवासी कस्टोडियो डिसूजा ने कहा कि मुद्दा झंडा फहराने का नहीं है. उन्होंने कहा, ‘अगर नौसेना (Indian Navy) हमारे स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होती है तो हमें इसमें कोई परहेज नहीं है. द्वीप के लोगों को चिंता है कि केंद्र सरकार प्रमुख बंदरगाह प्राधिकरण अधिनियम, 2020 के तहत भविष्य में द्वीप को अपने नियंत्रण में ले सकती है.’

एक अन्य निवासी ने कहा, ‘हमलोग किसी भी परिस्थिति में अपने द्वीप की रक्षा करना चाहते हैं. हमें तटीय जोन प्रबंधन योजना समेत विभिन्न हलकों से धमकियां मिल रही हैं.’ लोगों के इस विरोध के बाद नेवी ने द्वीप पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्यक्रम रद्द कर दिया. 

नेवी ने रद्द किया तिरंगा समारोह

गोवा (Goa) में आईएनएस हंस बेस के प्रवक्ता ने कहा कि नेवी की एक टीम ने अखिल भारतीय पहल के तहत साओ जैसिंटो द्वीप सहित गोवा के द्वीपों का दौरा किया था. उन्होंने कहा, ‘जैसिंटो द्वीप पर योजना को रद्द करना पड़ा क्योंकि निवासियों ने इसका विरोध किया था.’

नौसेना (Indian Navy) की इस घोषणा को सीएम प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने अफसोसजनक बताया है. सीएम सावंत ने ट्वीट करके कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है कि जैसिंटो द्वीप पर कुछ लोग नौसेना के झंडा फहराने के कार्यक्रम पर आपत्ति कर रहे हैं. मैं इसकी निंदा करता हूं और बताना चाहता हूं कि उनकी सरकार इस तरह के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेगी.’

ये भी पढ़ें- Independence Day 2021: भारत के अलावा ये 5 देश भी 15 अगस्त को मनाते हैं अपनी आजादी का जश्न

किसी भी कीमत पर होगा समारोह- सीएम

उन्होंने कहा, ‘मैंने नौसेना से अपनी मूल योजना पर आगे बढ़ने का अनुरोध किया है. उन्हें गोवा पुलिस से पूरा सहयोग दिए  जाने का भरोसा दिया है. भारत विरोधी इस तरह के प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा. हमेशा राष्ट्र प्रथम रहेगा.’

उन्होंने स्पष्ट कहा, ‘झंडा फहराने का कार्यक्रम किसी भी कीमत पर होगा. मैंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है वहां झंडा फहराने का कार्यक्रम हो.’उन्होंने द्वीपवासियों को चेतावनी दी कि ‘भारत विरोधी गतिविधियों’ से सख्ती से निपटा जाएगा.

Source: https://zeenews.india.com/hindi/india/navy-cancels-flag-hoisting-on-goa-island-after-protests-by-people-cm-gets-angry/964910

Post a Comment

Previous Post Next Post