उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए बताया है कि प्रदेश में अब सिर्फ रविवार के ही दिन ही कोरोना कर्फ्यू को सीमित रखा जायेगा. अब सप्प्ताह में सिर्फ एक ही दिन कोरोना कर्फ्यू रहेगा, शनिवार को लोग अपना काम जारी रख सकेंगे. अभी तक प्रदेश में दो दिन कर्फ्यू रहता था. लेकिन अब सिर्फ रविवार को ही कर्फ्यू रहेगा
उत्तर प्रदेश में अब सिर्फ रविवार को कोरोना कर्फ्यू
प्रशासन की तरफ से लिए गए इस फैसले की लोगो के द्वारा अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं. कहा जा रहा था कि राज्य में कोरोना अब काबू में है, ऐसे में वीकेंड कर्फ्यू से आज़ादी मिल सकती है. हालाँकि सरकार ने अभी पूरी तरह से कर्फ्यू को नहीं हटाया है, लेकिन शनिवार को लोग अब अपना कामकाज कर सकेंगे. अब सिर्फ रविवार को ही कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा.
जानकारी के लिए बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य में दो दिन का वीकेंड कर्फ्यू भी अनलॉक प्रक्रिया के दौरान लगाया गया था. जब स्थिति कंट्रोल में आने लगी थी, तब सरकार द्वारा मॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति मिली थी, वहीं बाजार भी खोल दिए गए थे. लेकिन अब जब यूपी के 60 जिले कोरोना मुक्त बताए जा रहे हैं, ऐसे में सरकार ने लोगो को वीकेंड कर्फ्यू में भी बड़ी राहत देने का फैसला लिया है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में स्थिति सुधरती है तो रविवार को भी कर्फ्यू से मुक्त कर दिया जाएगा.
प्रदेश के व्यापारी और उनसे जुड़े संगठन मांग कर रहे थे
प्रदेश के तमाम व्यापारी और उनसे जुड़े संगठन मांग कर रहे थे कि प्रदेश सरकार वीकेंड कर्फ्यू से मुक्ति दे क्योंकि ज्यादातर नौकरी पेशे वाले लोग सिर्फ शनिवार और रविवार को ही खरीदारी के लिए आते हैं.जोर देकर कहा गया था कि उनका काम काफी प्रभावित हो गया है और लगातार नुकसान हो रहा है. ऐसे में सरकार ने शनिवार को कर्फ्यू हटाते हुए इस वर्ग की मांग को ध्यान में रखते हुए यह फैशला लिया.
प्रदेश की कोरोना स्थिति की बात करें तो अब अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस जैसे कई जिले इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं. अभी राज्य में बड़े स्तर पर टीकाकरण का काम भी काफी जोरो से जारी है. टेस्टिंग के मामले में भी यूपी अबतक सबसे आगे चल रहा है और पूरी कोशिश है कि ' टेस्ट, ट्रेस और आइसोलेट' वाली पॉलिसी को प्रभावी अंदाज में जारी रखा जाए