Jio-Airtel की टक्कर में उतरा Vi, ग्राहकों को इस प्लान में दे रहा डेली 2GB की जगह 4G डेटा, नहीं देना होगा कोई अतिरिक्त चार्ज

 Vodafone-Idea (VI) की तरफ से 449 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया गया है। ऐसे में अब ग्राहकों को इस प्लान में डबल डेटा ऑफर किया जाएगा। मतलब पहले के मुकाबले ग्राहकों को डेली 2GB डेटा की जगह डेली 4GB डेटा दिया जाएगा। साथ ही Zee5 का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। कंपनी ने साफ किया कि डबल डेटा के लिए ग्राहकों से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा।



Airtel और Jio से होगी टक्कर 

Vi के 449 रुपये वाले प्लान की टक्कर Jio के 444 रुपये और Airtel के 449 रुपये वाले प्री-पेड प्लान से होगी। Vi की तरफ से अपने 449 रुपये वाले प्लान को jio के 444 और Airtel के 449 रुपये के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल बनाने की कोशिश की गई है।

Jio का 444 रुपये वाला प्री-पेड प्लान 

Jio के 444 रुपये वाले प्लान में डेली 2GB डेटा के साथ मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS के साथ Jio ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आएगा। 

Airtel का 449 रुपये वाला प्री-पेड प्लान 

Airtel का 449 रुपये वाला प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इस प्लान में डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मैसेजिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा Prime Video का मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ Airtel और Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

Vi का 449 रुपये वाला प्लान 

Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक Vi की तरफ से 449 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में बदलाव किया गया है। ऐसे में 449 रुपये वाले प्लान में डेली 4GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा रात में 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ मुफ्त Vi Movies और टीवी ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है। Vi का 499 रुपये वाला प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। साथ ही इस प्लान में डेली 100SMS की सुविधा मिलती है।

Source: https://www.jagran.com/technology/tech-news-vi-offering-4g-data-instead-of-2gb-daily-in-499-plan-in-comtetion-to-reliance-jio-and-airtel-21910822.html

Post a Comment

Previous Post Next Post