भारत की मेंस और वोमेन्स हॉकी टीम को आज देख रहे है ? #olympics2021 में प्रभु श्री राम की वानर सेना साबित हो रही है । ये चमत्कार हुआ कैसे ?
1972 के बाद हॉकी घांस की जगह टर्फ पर होने लगा,इसके साथ ही आर्ट की जगह अब स्पीड जरूरी हो गया था । भारत के पास टर्फ नही था, था तो भविष्य में सिर्फ राजीव गांधी खेल अवार्ड । भारत की हॉकी पिछड़ने लगी , वही क्रिकेट एक प्राइवेट संस्था BCCI चला रही थी क्रिकेट में भारत की जीत की शुरुआत 1983 वर्ल्ड कप जीत से शुरू हो चुकी थी वही भारत की हॉकी लगातार हारने लगी थी ।
एक वक्त था जब भारत के करोड़ो लोग कानो में ट्रांजिस्टर लगाकर आल इंडिया रेडियो पर कॉमेंट्री सुनते ये हॉकी की अब वही क्रिकेट कॉमेंट्री भी सुनने लगे थे । 1986 में गावस्कर शास्त्री श्रीकांत अज़हर कपिलदेव जैसे सितारों से भरी टीम ने वर्ल्ड सीरीज़ भी जीत लिया था । हॉकी के स्पॉन्सर्स अब क्रिकेट की तरफ जाने लगे थे । फिर 90 के दशक में सचिन आये और हॉकी में धनराज पिल्ले आये मगर अंतर आया फेडरेशन का हॉकी में पैसे कम होते गए और 2000 आते है 3 फेडरेशन चलने लगे हॉकी मेंस फेडरेशन हॉकी वेमोन्स फेडरेशन और हॉकी इंडिया लेकिन पैसे ? पैसे तो किसी के पास थे नही ? 2008 में जब इंडिया की टीम एशियन चैंपियन बनी तो कांग्रेस सरकार की सरकारी फेडरेशन ने 25000 रुपये हर खिलाड़ी को जीतने पर देने की घोषणा की तो आम लोगो को पता चला हालात कितने खराब है ।
2008 में भारत की टीम ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई नही कर पाई और भारत की रैंकिंग 12 नंबर पर गिर गई । कहते है बदलाव एक आदमी ही लाता है और वो आदमी है पूर्व हॉकी खिलाड़ी दिलीप तिर्की जो उड़ीसा से थे । हुआ ये के नवीन पटनायक ने इनको BJD से राज्यसभा भेज दिया उसके बाद इन्होंने भारत की हॉकी को रिवाइव करने की सोची।
सबसे पहले फेडरेशन की लड़ाई खत्म की और भारत की हॉकी को हॉकी इंडिया के अंदर लेकर आये ।
उड़ीसा में हॉकी के टर्फ मैदान तैयार किये गए लेकिन फंडिंग की समस्या खत्म की ओडिसा सरकार नवीन पटनायक ने 100 करोड़ का स्पॉन्सरशिप दिया ।
केंद्र में सरकार बदल गई और मोदी सरकार आई औरप्रोग्राम लॉन्च हुआ खेल इंडिया 8000 करोड़ के फंड्स दिए गए बस फिर क्या रिजल्ट मिलने शुरू हो गए । दिल्ली में हॉकी देखने 1000 लोग नही जाते थे वही ओडिसा में 10000 हज़ार लोग जाने लगे थे ।
लगातार अच्छा खेल खेलने लगी हॉकी टीम पैसे आये तो विदेशी ढंग के बढ़िया कोच भी आये बाकी आज आप तस्वीर में देख सकते है ।
एक ढंग का राज्य सभा सांसद जो हॉकी का खिलाड़ी है दिलीप तिर्की ने बिना स्टिक उठाये #ओलंपिक में भारत के लिए गोल दाग दिया । एक अच्छा चीफ मिनिस्टर नवीन पटनायक ने 100 करोड़ देकर खिलाड़ी पैदा कर दिए और एक मोदी सरकार की योजना खेल इंडिया तस्वीर बदल दी ??
कांग्रेस का योगदान ? राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड ।