फेस्टिव सीजन में स्मार्टफोन फोटोज, वीडियोज और शॉपिंग एप्स से भर जाता है। स्टोरेज फुल होने से फोन स्लो हो जाता है, एप्स क्रैश करते हैं, बैटरी जल्दी खत्म होती है और नई फाइल्स सेव नहीं हो पातीं। यहां तक कि डेटा लॉस होने का खतरा रहता है। अगर आपको भी इन परेशानियों से बचना है तो कुछ आसान टिप्स फॉलो कर आप फोन को क्लीन और फास्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही बैटरी लाइफ भी बढ़ा सकते हैं। चलिए इन ग्राफिक्स की मदद से डिटेल में जानते हैं… क्लाउड स्टोरेज क्या है? क्लाउड स्टोरेज एक ऑनलाइन सर्विस है, जहां आपकी फाइल्स (फोटोज, वीडियोज, डॉक्यूमेंट्स) इंटरनेट पर सर्वर्स में स्टोर होती हैं। इससे फोन या कंप्यूटर का स्टोरेज फ्री हो जाता है और आप कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। ये बैकअप और शेयरिंग के लिए बेस्ट है, जैसे गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स। स्टोरेज कैसे ट्रांसफर करें?
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5VSk3WD
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5VSk3WD