इनफिनिक्स हॉट 60 5G+ गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत ₹10,499:सर्किल-टू-सर्च और वॉइस असिस्टेंस जैसे AI फीचर्स, बिना नेटवर्क के कॉल भी कर सकेंगे

टेक कंपनी इन्फिनिक्स ने शुक्रवार (11 जुलाई) को भारतीय बाजार में हॉट 60 5G+ स्मार्टफोन लॉन्च किया। मोबाइल को एडवांस 5G टेक्नीक के साथ उतारा गया है। 5G+ हाई-बैंड या मिड-बैंड स्पेक्ट्रम का उपयोग करता है। इससे घनी आबादी वाले ईलाकों में बेहतर 5G नेटवर्क और फास्ट 5G इंटरनेट स्पीड प्राप्त होती है। 5G+ में डाटा फास्ट लोड होता है और लेटेंसी कम मिलती है। यानी फोन से दूर-दराज के इलाकों में भी आसानी से कॉलिंग की जा सकती है। इसके अलावा यह लो बजट सेगमेंट में पहला फोन है, जिसमें AI कॉल असिस्टेंस, राइटिंग असिस्टेंस, वॉइस असिस्टेंस और सर्किल टू सर्च जैसे AI फीचर्स दिए गए हैं। इनफिनिक्स हॉट 60 5G+ की कीमत 10,499 रुपए स्मार्टफोन को 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट के साथ उतारा गया है। इसकी कीमत 10,499 रुपए रखी गई है। फोन की सेल 17 जुलाई से शुरू होगी और इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से शेडो ब्लू, टुंड्रा ग्रीन, कारमल ग्लो और स्लीक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। शुरुआती सेल में कंपनी स्मार्टफोन के साथ 2,999 रुपए की कीमत वाला ईयरबड XE23 मुफ्त देगी। इसके साथ 500 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/91vonZA

Post a Comment

Previous Post Next Post