ऑडी की गाड़ियां 15 मई से महंगी मिलेंगी:कंपनी ने 2% तक कीमत बढ़ाने का ऐलान किया, वजह मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ना

ऑडी इंडिया ने भी भारतीय बाजार के लिए अपनी सभी गाड़ियों की कीमत में 2% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नई कीमतें 15 मई 2025 से लागू हो जाएंगी। जर्मन कंपनी ने कहा कि देश में इसकी पूरी मॉडल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। इससे पहले मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, हुंडई और डोंडा कार्स जैसे बड़े ब्रांड भी अप्रैल से अपनी कारों की कीमतें बढ़ा चुकी हैं। इससे पहले सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने तीन महीने पहले ही दिसंबर में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाई थीं। कीमतें बढ़ाने की वजह कीमतें बढ़ाने के पीछे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने लगभग एक जैसा ही कारण दिया है। इनपुट कॉस्ट और लॉजिस्टिक्स में बढ़ोतरी के चलते ओवर ऑल मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ रही है। इस कारण कंपनियां कीमतें बढ़ा रही हैं। कंपनियों के इस फैसले का सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा, खासकर उन ग्राहकों पर जो नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं। पहली तिमाही में 1223 लग्जरी कार बेचीं लग्जरी कार कंपनी ने 2025 की पहली तिमाही में 1223 लग्जरी कार बेची हैं। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 17% ज्यादा है। कंपनी के ऑडी अप्रूव्ड प्लस व्यवसाय ने भी 2024 की पहली तिमाही की तुलना में इस साल 23% की वृद्धि दर्ज की है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oTS86ld

Post a Comment

Previous Post Next Post