टीवीएस जुपिटर 125 का नया DT SXC वैरिएंट लॉन्च:स्कूटर में 58kmpl का माइलेज और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ कलर डिस्प्ले मिलेगा

टीवीएस मोटर्स ने आज (29 मई) को भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर स्कूटर जुपिटर 125 का नया वैरिएंट DT SXC लॉन्च किया है। नए वैरिएंट के साथ स्कूटर को OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 58 किलोमीटर चलता है। इसके अलावा, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फीचर वाली LCD स्क्रीन दी गई है। इसे दो नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन- आइवरी ब्राउन और आइवरी ग्रे के साथ पेश किया गया है। जुपिटर 125 DT SXC को टॉप वैरिएंट के नीचे रखा गया है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 88,942 रुपए है। जो मिड-स्पेक डिस्क वैरिएंट से 3,500 रुपए ज्यादा है। स्कूटर अब 4 वैरिएंट में अवेलेबल है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Xh0fCYO

Post a Comment

Previous Post Next Post