वीवो T4 स्मार्टफोन AI फीचर के साथ लॉन्च होगा:7300mAh की सबसे बड़ी बैटरी मिलेगी, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹20,000

चाइनीज टेक कंपनी वीवो भारतीय बाजार में मिड-रेंज सेगमेंट में नया स्मार्टफोन वीवो T4 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसे AI फीचर्स के साथ 22 अप्रैल को मार्केट में उतारेगी। T4 की कीमत 20 से 25 हजार रुपए के बीच हो सकती है। लॉन्च डेट की घोषणा के साथ कंपनी ने फोन के डिजाइन का भी खुलासा कर दिया है। इसके बैक पैनल पर राउंड कैमरा मॉड्यूल के साथ प्रीमियम फिनिश देखने को मिलेगी। इस सेटअप में तीन कैमरा सेंसर नजर आ रहे हैं। इसके साथ रिंग लाइट या ओरा लाइट दी जा सकती है। फोन के दाहिने फ्रेम पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मिलेगी। वीवो T4 में दो कलर ऑप्शन- एमराल्ड ब्लेज और फेंटम ग्रे दिए जाएंगे।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/W2SIw9O

Post a Comment

Previous Post Next Post